वारदात रामगढ़ताल थाना

रामगढ़ताल इलाके में चाय की दुकान पर विवाद में युवक की हत्या

Go Gorakhpur Crime News
Go Gorakhpur Crime News

Gorakhpur: बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे रामगढ़ताल के चिड़ियाघर के पास राजघाट के बसंतपुर निवासी 12वीं के छात्र सावन कुमार (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस सावन को लेकर अस्पताल पहुंची. हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शाम चार बजे उसकी मौत हो गई. इस मामले में सावन के पिता रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रामगढ़ गांव निवासी विनय यादव, वीरू निषाद और अरुण निषाद पर हत्या का केस दर्ज करा दिया है. रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने विनय और वीरू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामगढ़ताल इलाके के रामगढ़ गांव के अमन और आकाश में विवाद चल रहा है. कई बार दोनों की झड़प भी हो चुकी है. दो माह पहले पंचायत के दौरान सुलह समझौता भी कराया गया था. बुधवार को अमन यादव का मामा मंझरिया निवासी अजीत, सावन और पांच छह अन्य लड़कों के साथ आकाश के दोस्तों दोस्त वीरू, विनय और अरुण को समझाने गया था. वे तीनों चिड़ियाघर के पास एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. अजीत ने वीरू, विनय और अरुण निषाद को आकाश के साथ रहने से मना किया. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान अजीत और अन्य युवक भाग गए, लेकिन सावन फंस गया. वीरू, विनय और अरुण ने मिलकर सावन को पकड़ लिया और उसके पेट और पीठ में चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए. सूचना पर पहुंची पुलिस सावन को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए लेकर गई, जहां उसकी मौत हो गई. सावन को पेट में दो जगह और पीठ में दो जगह चाकू के गहरे जख्म थे. 

मृतक के पिता रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सावन दोस्तों के साथ लेहड़ा देवी मंदिर दर्शन करने गया था. दूसरे दिन बुधवार की सुबह करीब 10 बजे घर लौटा. घर पर प्रसाद देकर वह फिर अपने दोस्तों अजीत यादव, जितेंद्र निषाद, अजय सिक्की, सम्राट ठाकुर व सतीश के साथ घूमने निकल गया. तीन बजे जानकारी मिली कि वीरू, विनय और अरुण ने मिलकर मेरे बेटे को चाकू मार दिया है. रमेश के चार बच्चों में वह दूसरे नंबर पर था. रमेश की घंटाघर के चौधरी गली में सोने चांदी की डिजाइन की दुकान है. सावन भी पिता के काम में हाथ बंटाता था. वह डीएवी इंटर कॉलेज का 12 वीं का छात्र था.

चिड़ियाघर के पास एक दुकान में मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई. दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बहुत जल्द तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.- योगेन्द्र सिंह, सीओ कैंट

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
वारदात

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
वारदात

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर