वारदात बेलीपार थाना

अगवा करके युवक का गला काटा, नाले के पास फेंका शव

Go Gorakhpur Crime News

Gorakhpur: मंगलवार की देर शाम बेलीपार चौराहे से कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर युवक को अगवा कर लिया. बुरी तरह पिटने के बाद उसका गला काटकर शव उरूवा इलाके के तुरा नाले के पास फेंक कर फरार हो गए. परिजनों के कहा कि सूचना देने के बाद भी पुलिस गंभीरता नहीं दिखाई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने रात में ही शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पीएम के बाद पुलिस की देखरेख में युवक के शव को राजघाट स्थित राप्ती नदी के तट पर देर शाम दाह संस्कार करा दिया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई. मृतक की मां की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

Jahesh Nishad
जहेश निषाद

बेलीपार थाने के चंदौली बुजुर्ग गांव निवासी जहेश निषाद (23) पुत्र राम हजूर अपने गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर बेलीपार चौराहे के पास भीटी रोड पर एक दुकान से निकलकर अपनी बाइक पर अभी बैठा ही था कि बोलेरो गाड़ी से आए आधा दर्जन बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया. बदमाश उसे लेकर गोरखपुर की तरफ लेकर चले गए.

इस बात की जानकारी मिलते ही युवक की मां सलहन्ता देवी ने बेलीपार पुलिस को सूचना दी. उन्होंने गांव के शिवनाथ पुत्र गुलाब यादव, श्रीनाथ पुत्र गुलाब यादव, राम प्रवेश यादव पुत्र शिवनाथ यादव, अंकित यादव पुत्र दूधनाथ यादव प्रदीप सिंह और पिंटू सिंह पुत्र जटाधारी सिंह, बैजनाथ यादव पुत्र रामगनी यादव, रामचंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय अनिरुद्ध यादव व संगम यादव पुत्र गंगा यादव के खिलाफ हथियारों से लैस युवकों द्वारा अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी, लेकिन बेलीपार पुलिस ने सूचना के बाद भी गंभीरता नहीं दिखाई.

मृतक की मां सलहन्ता देवी की तहरीर पर पुलिस ने राजेंद्र सिंह, सूर्यनाथ यादव पुत्र गुलाब यादव बैजनाथ यादव रामप्रवेश नन्हीं पुत्री दूधनाथ यादव प्रदीप सिंह और पिंटू हमारा दूसरा बैजनाथ यादव संगम यादव अमन यादव सोमनाथ यादव सहित दो-तीन अज्ञात के विरुद्ध 191 (2), 191(3) 190, 238,3,4,103 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन