Gorakhpur: उत्तर प्रदेश आनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (आनलाइन पोर्टल यूपीओबीपीएएस) पर अपलोड हाई रिस्क, लो-रिस्क एवं निवेश मित्र पोर्टल के लम्बित मानचित्रों और शमन मानचित्रों के निस्तारण के लिए गुरुवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सभा कक्ष में मानचित्र समाधान मेला लगेगा.
गुरुवार को यह मेला पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. मेला में विभिन्न आपत्तियों के कारण निरस्त मानचित्रों में लगायी गई आपत्तियों का यथा सम्भव निराकरण कराकर निरस्त मानचित्रों की स्वीकृति पर भी विचार किया जाएगा.
प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह ने महानगरवासियों से अपील किया है कि यदि आपके द्वारा गोरखपुर विकास प्राधिकरण में आनलाइन और आफलाइन स्वीकृति के लिए मानचित्र दाखिल किया गया है तो अपने संबंधित आर्किटेक्ट-इंजीनियर के साथ मेला में उपस्थित होकर लम्बित मानचित्रों का निस्तारण करा लें अन्यथा उनका मानचित्र नियमानुसार निरस्त कर दिया जाएगा.