Gorakhpur News: गीडा थाना क्षेत्र में एक बाइक मकैनिक को मारपीटकर शराब में जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या किए जाने का मामला आया है. मकैनिक ने मौत के पूर्व इस बात का खुलासा अपनी बेटियों के समक्ष किया. बेटियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपित हत्यारे भूमि कारोबारियों का नाम बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपित भूमि कारोबारियों ने बाइक मकैनिक की भूमि बेचवाकर उसकी बिक्री का लाखों रुपए हड़प लेने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया है. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गीडा थाना क्षेत्र के भिलौरा गांव का मूल निवासी राम मिलन यादव (55) वर्ष पुत्र स्वर्गीय छांगुर यादव ग्राम हरैया टोला एकडंगा थाना गीडा में मकान बनवाकर अपनी बेटियों प्रीती यादव, प्रियंका यादव, खुश्बू यादव, काजल यादव एवं श्रेया यादव के साथ रहते थे. प्रीती यादव की शादी हो चुकी है. जबकि अन्य बेटियों का हाथ अभी उन्होंने पीला नहीं किया था. सहजनवां में वह दुकान खोलकर बाइक बनाते थे.
रविवार की सुबह किसी का फोन आने पर वह कुछ देर में आने की बात कहकर अपने घर से निकले. काफी देर तक न आने पर टी प्रियंका ने अपने पिता को कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला. अपराह्न 2 बजे राम मिलन यादव घर लौटे और सभी बेटियों को बुलाकर कहा कि उन्हें भूमि विक्री का पैसा देने के लिए भिलौरा के पट्टीदार भूमि कारोबारियों व उनके सहयोगी ने बुलाया था. वहां पहुंचने पर पैसा नहीं दिया बल्कि मारपीटकर उन्हें शराब में जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया है. वह बचेंगे नहीं. इतना कहते ही वह अचेत हो गए. उनकी जेब में बंद पड़े मोबाइल को बेटी ने ऑन किया. इसके बाद बेटी प्रियंका पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में अपने पिता को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल गई जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. मेडिकल कालेज में कुछ देर बाद राम मिलन यादव ने दम तोड़ दिया.
सूचना पर गीडा थानेदार इंस्पेक्टर जोगेंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी नौसढ़ अरुण कुमार सिंह मयफोर्स गांव पहुंचे और बेटियों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पीएम के लिए सुरक्षित पोस्टमार्टम घर में रखवा दिया है. गीडा थानेदार योगेंद्र कुमार राय ने कहा कि मृतक के घर जाकर परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली गई है. तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.