सेलीब्रिटी

‘स्प्लिट्सविला 13’ विनर जय दुधाने गिरफ्तार, शादी के 10 दिन बाद लगा 4.61 करोड़ की ठगी का आरोप

'स्प्लिट्सविला 13' विनर जय दुधाने गिरफ्तार, शादी के 10 दिन बाद लगा 4.61 करोड़ की ठगी का आरोप

‘MTV Splitsvilla 13’ winner Jay Dudhane arrested: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 13’ के विजेता और लोकप्रिय अभिनेता जय दुधाने को मुंबई पुलिस ने एक बड़े रियल एस्टेट घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे जय को शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) से हिरासत में लिया गया, जिससे उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

परिवार संग मिलकर 4.61 करोड़ की ठगी, गिरवी दुकानों का किया सौदा

जय दुधाने पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ मिलकर एक सेवानिवृत्त इंजीनियर को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ठाणे स्थित पांच कमर्शियल दुकानों को बेचने के नाम पर पीड़ित से 4.61 करोड़ रुपये ठग लिए। सबसे बड़ा फरेब यह था कि जो दुकानें इंजीनियर को बेचने का सौदा किया गया, वे पहले से ही बैंक के पास गिरवी (Mortgaged) थीं, जिसे खरीदार से जानबूझकर छिपाया गया।

फर्जी बैंक क्लीयरेंस और नकली डिमांड ड्राफ्ट से जीता था भरोसा

धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए जय ने कथित तौर पर बेहद शातिराना तरीका अपनाया और जाली दस्तावेजों का सहारा लिया। जांच में सामने आया है कि पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए आरोपियों ने एक फर्जी बैंक क्लीयरेंस लेटर और 4.95 करोड़ रुपये का नकली डिमांड ड्राफ्ट दिखाया था। इस पूरे खेल का पर्दाफाश तब हुआ जब असलियत सामने आई और बैंक ने उन विवादित संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस जारी कर दिया।

24 दिसंबर को हुई थी शादी, हनीमून पीरियड में लगी हथकड़ी

यह गिरफ्तारी जय दुधाने के निजी जीवन में बेहद नाजुक और संवेदनशील मोड़ पर हुई है। ‘बिग बॉस मराठी’ फेम अभिनेता ने महज कुछ ही दिन पहले, 24 दिसंबर को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षाला पाटिल से धूमधाम से शादी रचाई थी। नई जिंदगी की शुरुआत के ठीक दस दिन बाद हुई इस पुलिसिया कार्रवाई ने उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। पुलिस ने बीएनएस (BNS) के तहत जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।


हमें फॉलो करें

तृप्ति श्रीवास्तव

तृप्ति श्रीवास्तव

About Author

पत्रकारिता, लेखन, अध्यापन, संपादन के साथ ही यायावरी करती हूं. टूरिज़्म, रिलीज़न पर लंबे समय से ब्लॉगिंग. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर त्वरित टिप्पणी, राजनीतिक मसलों पर लेखन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक