शिक्षा

MMMUT में ‘टेक सृजन 2026’ का भव्य आगाज़, पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा बने मुख्य अतिथि

MMMUT में 'टेक सृजन 2026' का भव्य आगाज़, पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा बने मुख्य अतिथि

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर में तीन दिवसीय वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट महोत्सव “टेक सृजन 2026” का शुक्रवार को बहुउद्देशीय भवन में भव्य उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। यह महोत्सव 12 से 14 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। विश्वविद्यालय की छात्र क्रियाकलाप परिषद के अंतर्गत तकनीकी उप परिषद द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले इस उत्सव में देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी दर्ज की गई है।

विज्ञापन

टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट में पद्मश्री प्रो. एच. सी. वर्मा ने किया मार्गदर्शन

इस वर्ष के टेक सृजन उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित भौतिकी वैज्ञानिक, प्रसिद्ध शिक्षक और पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वह वर्ष 2017 तक आईआईटी कानपुर में शिक्षक रहे हैं और उनकी उपस्थिति ने छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कार्यवाहक कुलपति प्रो. जीउत सिंह ने की। इस अवसर पर प्रो. बीके पाण्डेय (अध्यक्ष, छात्र क्रियाकलाप परिषद) और डॉ. बीके शर्मा (समन्वयक, तकनीकी उप परिषद) सहित कई वरिष्ठ शिक्षक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

छात्रों में तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने पर ज़ोर

टेक सृजन 2026 के अंतर्गत छात्रों में तकनीकी उत्कृष्टता, रचनात्मकता और टीम वर्क की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रोबोटिक्स, कोडिंग, नवाचार, प्रोजेक्ट प्रदर्शन, क्विज़, तकनीकी प्रस्तुतियाँ और विभिन्न कार्यशालाओं सहित अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि यह महोत्सव छात्रों को नवीन तकनीकी समाधान विकसित करने तथा जिम्मेदार तकनीकी नेतृत्व और उद्यमिता की दिशा में सार्थक पहल करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। यह आयोजन अभियंत्रण एवं प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विद्यार्थियों, शिक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श और अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करता है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक