1 करोड़ 10 लाख की लागत से बनेगी प्रयोगशाला, एआईसीटीई देगा 55 लाख का अनुदान
Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ‘आइडिया लैब’ परियोजना के लिए चुना गया है. इसके तहत एमएमएमयूटी में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से एक आइडिया लैब बनाई जाएगी, जिसमें छात्रों को नए आइडिया पर काम करने और उन्हें तकनीक में बदलने के लिए सभी जरूरी संसाधन मिलेंगे.
इस लैब के लिए एआईसीटीई 55 लाख रुपये का अनुदान देगा, जबकि बाकी 55 लाख रुपये एमएमएमयूटी खर्च करेगा. इस लैब में अत्याधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे छात्र अपने आइडिया को प्रोटोटाइप में बदल सकेंगे.
इस लैब के बनने से छात्रों को अपने आइडिया पर काम करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिलेंगी. इससे उनकी रचनात्मकता, समस्या समाधान और उद्यमिता कौशल का भी विकास होगा.
यह लैब सिर्फ एमएमएमयूटी के छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि बाहरी स्टार्टअप और इनोवेटर्स के लिए भी खुली रहेगी. वे भी इस लैब का इस्तेमाल करके अपने आइडिया को प्रोटोटाइप में बदल सकेंगे.
इस लैब का समन्वयन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसके सोनी करेंगे, जबकि डा. सुधांशु वर्मा सह समन्वयक होंगे.