चुनावी तीर

मिल्कीपुर उपचुनाव : 10 प्रत्याशी मैदान में, किसी ने वापस नहीं लिया पर्चा

बहराइच में 23 आरोपितों के घर पर नोटिस चस्पा, बुलडोजर एक्शन की तैयारी

Milkipur by-election: मिल्कीपुर (सु) उपचुनाव में किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया. इस तरह चुनाव मैदान में दस प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे. सोमवार को नामांकन वापसी और प्रत्याशियों को चिह्न आवंटन की तिथि थी. रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया.

इन प्रत्याशियों में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद साइकिल, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान कमल, मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी को आटो रिक्शा, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोसलिस्ट की सुनीता को आरी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी संतोष कुमार को केतली चुनाव निशान आवंटित किया गया. इसके अलावा निर्दलीय अरविंद कमार हाथ-गाड़ी, कंचनलता द्वार-घंटी, भोलानाथ अंगूठी, वेदप्रकाश फटबाल खिलाड़ी, संजय पासी कैमरा चुनाव चिह्न मिला है.

इस बीच सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल ने जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह के साथ राजकीय इंटर कॉलेज में तैयार किये जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने प्रेक्षक को स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन