मेष: कमजोर मनोबल वश नकारात्मक चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी. ईश्वरीय आस्था से मन में उत्साह का संचार होगा. रविवार व सोमवार को आकस्मिक कोई सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. आय के साधन सुलभ होंगे. बुधवार व शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से मन चिन्तित होगा.
वृषभ: बढ़ती हुई जिम्मेदारियां समयानुकूल पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनाएंगी. परिजनों से भावनात्मक कष्ट संभव. घर में पूजा-पाठ का माहौल रहेगा. अच्छे विचार आन्तरिक प्रतिभाओं को उजागर करने में सक्षम करेंगे. रविवार व मंगलवार को शासन सत्ता में आपकी पकड़ मजबूत होगी. शुक्रवार व शनिवार को किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव. खराब व चापलूस प्रकृति के लोगों से आपकी निकटता आपके लिए हानिकर हो सकती है. आवेश में कोई निर्णय मत लें.
मिथुन: ईश्वरीय आस्था में वृद्धि होगी. परिजनों के सानिध्य के साथ वाणी पर संयम रखें. मन सामाजिक व मांगलिक कार्यों में केन्द्रित हो सकता है. सोमवार व मंगलवार को महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु आपको उद्द्वलित करेंगी. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिन्तित होगा. मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. अभिभावकों व श्रेष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी का वातावरण सुखद होगा.
कर्क: यह पूरा सप्ताह अध्यात्मिक विचारों से परिपूर्ण होगा. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. जीविका क्षेत्र में परिश्रम का लाभ प्राप्त होगा. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिन्तित होगा. कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलताओं के अवसर बनेंगे और कार्यकुशलता व प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे. सोमवार व बुधवार को स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानियां संभव हैं. बढ़ती जिम्मेदारियों की पूर्ति के लिए समुचित साधन व्यवस्था हेतु मन चिन्तित होगा. परिवार में किसी श्रेष्ठजन की अस्वस्थता संभव. शुक्रवार व शनिवार को प्रयासरत क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी.
सिंह: किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी. पारिवारिक उलझनों को सुलझाने में मन केन्द्रित होगा. आपका मन धार्मिक क्रिया-कलापों में व्यस्त रहेगा. रविवार व सोमवार को अच्छी अभिलाषाए मन में जागृत होंगी. परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. शिक्षार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में अनुकूल स्थिति से मन प्रसन्न होगा. सामाजिकता के निर्वहन संबंधी व्यस्तता रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी प्रतिभा में निखार आएगा.
कन्या: परिजनों का सानिध्य प्राप्त होगा. महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक बन सकता है. ईश्वरीय आस्था से हर समस्या का समाधान होगा. किसी श्रेष्ठजन अथवा निकटस्थ परिजन के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान होगा. कुछ राजकीय कर्मचारियों के स्थान परिवर्तन के प्रबल योग हैं. परिवार में कुछ बातें मन को भावनात्मक कष्ट पहुंचा सकती हैं. सोमवार व बुधवार को किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लें. आर्थिक कठिनाईयां मन को परेशान करेंगी.
तुला: इस सप्ताह मन ईश्वरीय आस्था पर केन्द्रित होगा. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है और स्थान परिवर्तन के भी योग हैं. भौतिक सुख-साधनों की पूर्ति में अत्यधिक व्यय के योग हैं. कुछ आर्थिक चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता के लिए परिश्रम तीव्र होगा. बृहस्पतिवार व शनिवार को कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें. अपने मन को किसी रचनात्मक व अच्छे कार्य में लगाएं.
वृश्चिक: कुछ नई शंकाएं पुराने संबंधों में कटुता पैदा कर सकती हैं. सोमवार व मंगलवार को आय-व्यय में सन्तुलन बनाएं. हड़बड़ी में कोई कार्य न करें. अन्यथा त्रुटियां स्वाभाविक हैं. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. बृहस्पतिवार व शनिवार को उच्चस्तरीय व्यक्तियों से निकटता का लाभ प्राप्त होगा. परिजनों व निकटस्थ संबंधों के ह से सुखद व उत्साह अनुभूति होगी. किसी लंबी दूरी के यात्रा की योजना बन सकती है. यात्रा में लापरवाही न करें.
धनु: हर जगह दूसरों की आलोचना न करें. रोजगार के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन का समय हो सकता है. वर्तमान महत्वपूर्ण समय का भरपूर लाभ उठाएं. कुछ रचनात्मक कार्यों में मन को केन्द्रित करें. रविवार व सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व का सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ति के लिए मन चिन्तित होगा. माता के सहयोग से परिवार में आपका पक्ष हर मुद्दे पर मजबूत होगा. लाभ के अच्छे अवसर मन में प्रसन्नता लाएंगे. अनियोजित कार्यप्रणाली से आय-व्यय में असन्तुलन पैदा होगा. बृहस्पतिवार व शनिवार को आपनी क्रियाशीलता द्वारा प्रगति के ओर अग्रसर होंगे. मन में ढेर सारी चिन्ताओं का समावेश होगा.
मकर: सोमवार व मंगलवार को परिजनों के सुख- दुख के प्रति मन चिन्तित होगा. आर्थिक सुदृढ़ता हेतु मन नई योजनाओं पर केन्द्रित होगा. कुछ अप्रिय बातों से संबंधों में कटुता की आशंका है. पारंपरिक व धार्मिक कार्यो में आस्था बढ़ेगी. घर-परिवार में कोई मांगलिक आयोजन भी संभव है. नौकरी के क्षेत्र में अनवरत् श्रम से मन खिन्न होगा. नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न सार्थक होंगे. पारिवारिक वातावरण सुखद होगा.
कुंभ: पुरानी समस्याओं के समाधान के भी आसार बनेंगे. महत्वाकांक्षाओं को फलित करने में मन बेचैन होगा. भविष्य की चिन्ताएं थोड़ा मन पर प्रभावी होंगी. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रयत्न तीव्र होगा. सोमवार व मंगलवार को प्रयासरत् क्षेत्रों में थोड़े अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है. नये आसार आप में अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी अपेक्षित है. महत्वपूर्ण दायित्वो के प्रति समुचित व्यवस्था हेतु मन चिन्तित होगा.
मीन: आकस्मिक कोई लम्बी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. सुन्दर संभावनाएं मन में नये उमंग का संचार करेंगी. भावनात्मक रिश्तों एवं प्रयासरत् क्षेत्रों में उसके परिणाम के प्रति मन चिन्तित होगा. आर्थिक क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन का समय है. कुछ महत्वपूर्ण सफलताओं के प्रति आशान्वित होंगे. कोई मांगलिक आयोजन में व्यस्तता बढ़ेगी. कुछ नये आय के साधन सुलभ होंगे.
- पंडित उदयभान मिश्र, गोरखपुर