We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

नेशनल

राजा रघुवंशी हत्याकांड: गुनाह कबूल! – “लूट की कहानी बनाकर मैं विधवा बन जाऊंगी…”

राजा रघुवंशी हत्याकांड:

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। इस सनसनीखेज मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को कल रात कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेकर शिलॉन्ग रवाना हो गई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सोनम का राज कुशवाह नाम के युवक से प्रेम संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी।

पुलिस रिमांड में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और बताया है कि राजा को मारने के लिए सोनम ने ही सुपारी दी थी। इसके लिए उन्हें एडवांस में ₹50 हजार भी मिले थे। जांच में यह भी सामने आया है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, और शादी के महज पांचवें दिन से ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना शुरू हो गई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह से कहा था, “राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे। फिर हम शादी कर अपनी जिंदगी जिएंगे।” जांच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम और राज कुशवाह पहले से ही शादी का प्लान बना चुके थे, लेकिन उन्हें सोनम के पिता की रजामंदी न मिलने का डर सता रहा था, क्योंकि उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं और सोनम उन पर दबाव नहीं डालना चाहती थी। इसी वजह से सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी कर विधवा हो जाने का शातिर प्लान बनाया था।

हत्या के वक्त चिल्लाकर कहा – “मार दो इसे!”

जानकारी के अनुसार, राजा की हत्या जिस कुल्हाड़ी (डाव) से की गई थी, उसे गुवाहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी घटना से ठीक पहले सोनम के होमस्टे से 1 किमी दूर एक होटल में ठहरे हुए थे। सोनम ही उन्हें राजा की लोकेशन भेज रही थी।

23 मई को सोनम फोटोशूट के बहाने राजा को एक सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वह खुद पीछे रुक गई और तीन युवक राजा से आगे बढ़े। जैसे ही मौका मिला, सोनम ने चिल्लाकर कहा – “मार दो इसे।” इसके बाद आरोपियों ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। एक और आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी कर रहा था।



मेघालय पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और हत्या करने से मना कर रहे थे। तब सोनम ने कहा, “₹20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा।” उसी समय उसने राजा के पर्स से ₹15 हजार निकालकर उन्हें दिए थे।

राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद सोनम ने किया ‘सरेंडर’

मेघालय पुलिस, यूपी पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने सोनम रघुवंशी के ‘सरेंडर’ को लेकर बयान जारी किया है। शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, “ये सच है कि सोनम ने यूपी में ढाबे से फोन कर अपने रिश्तेदारों को बुलाया था, लेकिन यह सब छापेमारी के बाद हुआ।” उन्होंने बताया कि इतने दिनों तक सोनम बाहर नहीं आई थी, लेकिन जैसे ही उसके प्रेमी राज कुशवाह और अन्य आरोपियों को पकड़ा गया, सोनम ने समझ लिया कि खेल खत्म हो चुका है। इसके बाद उसने यूपी के एक ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

नेशनल

Founder of Sulabh International Bindeshwar Pathak Passes Away

NATIONAL: Bindeshwar Pathak, the renowned founder of Sulabh International, breathed his last at AIIMS on Tuesday afternoon. He was eighty
नेशनल

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत ‘हॉट’ है

ISRO Spaceflight: चांद की शीतलता और उसकी सादगी, खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. कवियों की कल्पना में चांद बहुत कूल है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…