एमजीयूजी

डॉ. सुरिंदर सिंह होंगे महायोगी गोरखनाथ विवि के नए कुलपति

Go Gorakhpur News
Go Gorakhpur News

Gorakhpur: जेएसएस एएचईआर मैसूर व कर्नाटक के पूर्व कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. उनका चयन विवविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है. डॉ. सिंह वर्तमान कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी का स्थान लेंगे जिनका उपलब्धियों भरा कार्यकाल पूरा होने वाला है.

डॉ. सुरिंदर सिंह

एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारी डॉ. सुरिंदर सिंह जेएसएस एएचईआर मैसूर में कुलपति पद का कार्यकाल 4 नवंबर को पूर्ण कर चुके हैं. साथ ही भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक भी रह चुके हैं. वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल इंस्टिटूट आफ बायोलाजिकल के निदेशक, रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब के निदेशक, सेंट्रल ड्रग लैब में अपर निदेशक, सेंट्रल रिसर्च इंस्टिटूट में माइक्रोबायोलाजी के सहायक निदेशक, सरदार पटेल राजकीय मेडिकल कालेज बीकानेर में माइक्रोबायोलाजी के सहायक प्रोफेसर तथा एम्स नई दिल्ली में माइक्रोबायोलाजी के सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

उनके नेतृत्व में जेएसएस एएचईआर मैसूर ने देश के 25 टाप यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बनाया है. साथ ही जेएसएस एएचईआर को पांच सालों में 55 करोड़ रुपये का शोध अनुदान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनको फार्मा बायो वर्ल्ड अवार्ड 2011, डॉ. बीसी राय मेमोरियल अवार्ड 2014, इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड, वर्ष 2022 में टाप 20 वाइस चांसलर आफ इंडिया अवार्ड समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur
गो एमजीयूजी कैंपस

ग्रीन कैंपस, सौर ऊर्जा की अनूठी मिसाल होगा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय

Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. आने
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 100 हुईं
एमजीयूजी

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 100 हुईं

Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज (श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) में अब एमबीबीएस की 100 सीटों