कैंट थाना

मेले में चोरी करने आया महाराष्ट्र का चोर गिरोह दबोचा

मेले में चोरी करने आया महाराष्ट्र का चोर गिरोह दबोचा

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से आए एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह खिचड़ी मेले में चोरी करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. इनके पास से 26,000 रुपये नकद, सोने का कंगन और वाहन बरामद हुआ है. यह गिरोह ई-रिक्शा, टैंपो और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के गहने चुराता था.

कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में गोलघर इलाके में ई-रिक्शा में एक महिला के गहने चोरी हो गए थे. पुलिस तब से इस गिरोह की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार सुबह इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है. ये लोग धार्मिक स्थलों और मेलों में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा जैसे कई शहरों में चोरी कर चुके हैं.

गिरोह की महिलाएं ई-रिक्शा और ऑटो में महिलाओं के गहने और नकदी चुरा लेती थीं, जबकि पुरुष सदस्य गाड़ी चलाते और नजर रखते थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन