महराजगंज आसपास

रोड रोलर ने अपने ही चालक को ‘दौड़ाकर’ ले ली जान

Go Gorakhpur - Road accident

Go Gorakhpur - Road accident

Gorakhpur News: महराजगंज में गुरुवार को एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि जिसने भी सुना वह हैरान रह गया कि आखिर यह हुआ कैसे. एक रोड रोलर ने अपने चालक की जान ले ली. 

घुघली थानाक्षेत्र के बारीगांव टोला पकडीयहवा के रहने वाले तूफानी सिंह कुशीनगर जिले के मंसूरगंज के ग्रामसभा शाहपुर में सड़क निर्माण कार्य में रोड रोलर चलाते थे. 23 मार्च की सुबह वह सड़क निर्माण के कार्य के लिए वहीं जा रहे थे. रास्ते में श्यामदेउरवा के ग्रामसभा लखिमा के पास नहर के पुल पर रोड रोलर चढ़ाते समय उनके रोड रोलर ने उनकी ही जान ले ली. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

गोरखपुर में आज रात 10:27 के बाद होगा होलिका दहन

हुआ यूं कि पुल पर रोड रोलर चढ़ाते समय उंचाई अधिक होने की वजह से रोड रोलर उल्टी दिशा में जाने लगा. तूफानी ने रोड रोलर को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके कंट्रोल से बाहर हो गया. अपनी जान बचाने के लिए वह सड़क के किनारे स्थित खेत में कूद गए. लेकिन दुर्भाग्य ऐसा कि रोड रोलर भी उसी दिशा में लुढ़क गया जिधर वह कूदे थे. तूफानी रोड रोलर के पिछले पहिये के जद में आ गए. 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से रोड रोलर को हटाया गया. शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

तूफानी सिंह के परिवार में उनकी पांच बेटियां और एक बेटा, प्रमोद सिंह (उम्र 32 वर्ष) हैं. उनकी पांचों बेटियों की शादी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि तूफानी पहले सरकारी कर्मचारी पद से रिटायर हो चुके थे.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन