राजपथ

MP CM: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

Mohan Yadav - MP CM

भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले रही खासी सरगर्मी

Mohan Yadav - MP CM
Mohan Yadav. Photo: Social Media

MP CM Announcement: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की शानदार जीत के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री भी चुन लिया है. इसके लिए सोमवार को राजधानी में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले खासी हलचल रही. मोहन यादव को विधायकों ने मप्र का मुख्यमंत्री चुन लिया. इससे पहले शिवराज के समर्थकों ने भी खूब नारेबाजी की.

राजनीतिक हलकों में काफी समय से यह सवाल तैर रहा था कि क्या मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री आज घोषित होगा. भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के लक्ष्मण और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भोपाल पहुंचे थे. मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विमानतल पर पर्यवेक्षकों का स्वागत किया.

भोपाल आगमन के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. वहीं मीडिया से बातचीत में वीडी शर्मा ने कहा कि हम राज्य के लिए मुख्यमंत्री चुनेंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही आरंभ हो गया था. 

गौरतलब है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के साथ ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चाओं का दौर आरंभ हो गया था. मप्र के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अनेक अटकलों का दौर रहा. इनमें शिवराज सिंह चौहान के साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, विष्णुदत्त शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम प्रमुख रहे. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह और सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी सामने आया.

प्रिया श्रीवास्तव

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

यह भी देखें

राजपथ

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी रिहा, मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

GO GORAKHPUR: चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में 20 साल से सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी
राजपथ

Release of Amarmani Tripathi Sparks Political Speculations in Purvanchal

GO GORAKHPUR: Having served almost 20 years behind bars for his involvement in the Madhumita Shukla murder case, Amarmani has
महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन