लखनऊ

लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: कर्ज से परेशान कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी संग की आत्महत्या

लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: कर्ज से परेशान कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और बेटी संग की आत्महत्या
लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 वर्षीय बेटी संग की आत्महत्या। कर्ज से परेशान परिवार ने जहर खाकर दी जान। सुसाइड नोट बरामद, पुलिस जांच जारी।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कर्ज के बोझ तले दबे एक कपड़ा कारोबारी ने अपनी पत्नी और 16 वर्षीय बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह तीनों अपने फ्लैट में बेहोश पाए गए, जिनके मुंह से झाग निकल रहा था। इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब बेटी ने अपनी हालत बिगड़ने पर बड़ी मां को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइड नोट और टूटी हुई चूड़ियाँ मिली हैं, जिसमें कर्ज से परेशान होने की बात लिखी गई है।

यह हृदय विदारक घटना चौक इलाके के अशरफाबाद क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) के रूप में हुई है। शोभित रस्तोगी राजाजीपुरम में ‘जुगल फैशन पॉइंट’ नाम से कपड़े की दुकान चलाते थे। उनकी बेटी ख्याति लखनऊ पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।

बेटी के फोन से हुआ खुलासा: डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक शोभित के बड़े भाई शेखर ने सुबह 5 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। शेखर ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई की बेटी ख्याति ने उनकी पत्नी तृप्ति (बड़ी मां) को फोन करके बताया था कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें जल्दी आने को कहा था। शेखर को आशंका हुई कि तीनों ने कुछ खा लिया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को अचेत अवस्था में पाकर ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सुनियोजित आत्महत्या की आशंका: घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम को घर में ताजा खोली हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली है, जिसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह एक सुनियोजित आत्महत्या थी। शोभित की भाभी तृप्ति ने बताया कि जब ख्याति ने उन्हें फोन किया और वे घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। तृप्ति ने भतीजी को फोन किया तो ख्याति ने कहा कि वह बाहर नहीं आ पाएगी और चाबी का इस्तेमाल करने को कहा, जो शोभित ने एक दिन पहले यह कहकर दी थी कि उन्हें ससुराल जाना है और घर के पेड़-पौधों को पानी देने के लिए चाबी की जरूरत होगी।

कर्ज की जानकारी से अनजान था परिवार: शुचिता की जेठानी तृप्ति ने बताया कि देवर या देवरानी ने कभी भी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी देवरानी से फोन पर बात हुई थी और वह उनसे भीमशाह दर्शन के लिए जाने के लिए कह रही थीं। बेटी के पेपर होने के कारण तृप्ति ने जाने से मना कर दिया था। तृप्ति ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई परेशानी थी, तो उन्हें उनसे बताना चाहिए था। शोभित की दुकान के कर्मचारियों ने भी बताया कि शोभित कल भी दुकान पर सामान्य व्यवहार कर रहे थे और किसी को भी उनके मन में चल रही ऐसी बात का अंदाजा नहीं था।

पड़ोसियों का चौंकाने वाला बयान: ₹40-45 लाख का कर्ज: कारोबारी के पड़ोसियों ने बताया कि शोभित रस्तोगी कभी तनाव में नहीं दिखे। वे हमेशा मोहल्ले के सार्वजनिक कार्यों में हिस्सा लेते थे और सबसे हंसते-बोलते थे। पड़ोसी सोमिल रस्तोगी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि इतना खुशहाल व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है। पड़ोसी देवेश पांडेय ने बताया कि शोभित के घर बैंक वाले अक्सर आते रहते थे और शायद उन पर 40-45 लाख रुपये का कर्ज था। हालांकि, कर्ज की सटीक जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वित्तीय संकट इस घटना का प्रमुख कारण हो सकता है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… कहानी खिचड़ी मेला की…