Deoria: एक युवक ने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल के दौरान हुए विवाद के बाद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना मंगलवार की भोर में भटनी कस्बे के हतवा नकहनी मोहल्ले में घटी. मृतक की पहचान भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी के बेटे असगर अली (21) के रूप में हुई है. असगर बिजली मिस्त्री था.
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, असगर का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था. सोमवार देर रात असगर और युवती के बीच लगभग पांच घंटे तक बातचीत हुई. पुलिस को कॉल डिटेल से यह जानकारी मिली है. कहा जा रहा है कि बातचीत के दौरान ही दोनों में किसी बात पर दोनों के बीच गहरा विवाद हुआ.
इस विवाद के बाद, असगर ने युवती को वीडियो कॉल किया और उसके सामने ही पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने यह सब अपनी आंखों के सामने होते देख असगर के पिता को सूचित किया. जब तक असगर के परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे, तब तक असगर की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने असगर का फोन कब्जे में ले लिया है. पुलिस युवती से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके. असगर और युवती के बीच लगभग एक साल से प्रेम संबंध था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.
थाना प्रभारी अश्वनी प्रधान ने बताया कि युवक का फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना की पूरी तस्वीर सामने लाने का प्रयास कर रही है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
…क्योंकि बस एक कॉल की दूरी पर हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी
अपने इलाके की आशा दीदी के बारे में चाहिए जानकारी? यहां मिलेगी पूरी सूची
बच्चे का अपहरण कर मांगी पांच लाख फिरौती, दो घंटे में दबोचा गया
आईएमए गोरखपुर: डॉ प्रतिभा गुप्ता अध्यक्ष, डॉ वाई सिंह सचिव
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने राजभवन में कुलाधिपति से की भेंट
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply