Gorakhpur News: बाइक मैकेनिक के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को उसकी पांच बेटियों और परिजनों ने नौसड़ में शव को सड़क पर रख दिया न्याय की फरियाद की. इस दौरान जाम लग गया. सीओ कैम्पियरगंज एवं क्षेत्राधिकारी खजनी के काफी समझाने और आरोपितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के परिजन बाद शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. मृतक की एक बेटी ने चार आरोपितों के खिलाफ गीडा पुलिस को तहरीर दी है.
गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम हरैया टोला एकडंगा थाना गीडा निवासी राममिलन यादव 55 वर्ष पुत्र स्व छाँगुर यादव भिलोरा गांव के मूल निवासी थे. परिवार के पालन-पोषण करने के लिए सहजनवां में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे. राम मिलन की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है. राममिलन की पांच बेटियां प्रीति, प्रियंका, खुशबू, काजल और श्रेया हैं.
घर पहुंचकर पिता बोला, बेटी मुझे शराब में जहर दिया गया है बचूंगा नहीं…
बेटियों को राममिलन ने शिक्षा दिलाया और बड़ी बेटी प्रीति का विवाह कर दिया. प्रियंका, खुशबू और काजल ट्यूशन पढ़ाकर पिता का सहयोग कर रही थीं. छोटी बेटी श्रेया कक्षा नवीं में पढ़ रही है. खूशबू और काजल जुड़वाँ हैं. बेटियों की शादी और पढ़ाई के लिए राम मिलन ने कुछ भूमि भूमि कारोबारियों को बेचा, लेकिन भूमाफियाओं ने भूमि बिक्री का उसे पूरा पैसा नहीं दिया. वह उनसे बार बार पैसों की मांग कर रहे थे और न देने पर पुलिस में जाने की बात कह रहे थे.
इसी दौरान भूमि कारोबारियों ने धोखे से उनकी पूरी जमीन बिना पैसा दिए बैनामा करा लिया. जिसका मामला न्यायालय में बिचाराधीन है. रविवार की सुबह बकाया राशि देने के बहाने राममिलन को फोन कर बुलाया और डरा धमका कर मारपीट कर जबरजस्ती शराब में जहर मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गयी. मौत के पूर्व राम मिलन ने अपनी बेटियों को उन चार हत्यारोपितों का नाम बता दिया था जिन्होंने उसे पैसा देने के लिए बुलाकर शराब में जहरीला पदार्थ जबरन पिलाया था.
पीएम के बाद शव नौसड़ पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान बेटियां रो रोकर कह रही थीं कि बचपन में ही मां का साया उठ गया था, भगवान ने पिता का भी साया उठा लिया. अब हम लोग किसके सहारे जिएंगे. कौन हमारा सुख-दुख जानेगा. सभी बेटियां यह कहते हुए दहाड़ें मार कर रो रही थीं.