गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जमीन के नाम पर लाखों की जालसाजी का एक और गंभीर मामला प्रकाश में आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार की रहने वाली इसरत जहां से 1800 वर्ग फीट जमीन दिलाने के नाम पर 8.80 लाख रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में पिपराइच पुलिस ने पादरी बाजार इलाके की शताब्दीपुरम कॉलोनी निवासी आरोपी सत्येंद्र पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
पीड़िता इसरत जहां अपनी बहन गौसिया खातून के साथ शहर में मकान बनवाने के लिए जमीन की तलाश में थीं। उनके भाई हबीब रब्बानी के माध्यम से उनका संपर्क आरोपी सत्येंद्र पांडेय से हुआ। आरोपी ने उन्हें जंगल धूषण टोला शाहपुर में एक भूखंड दिखाया और उसका सौदा 13 लाख रुपये में तय किया। विश्वास में आकर पीड़िता ने नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल 8.80 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, जिसमें से 5 लाख रुपये उनकी बहन ने आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से भेजे थे।
धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब शेष रकम और रजिस्ट्री की बात आई। पीड़िता ने जब आरोपी द्वारा दिए गए जमीन के दस्तावेजों की जांच कराई, तो वे पूरी तरह फर्जी पाए गए। जालसाजी पकड़े जाने पर जब इसरत जहां ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें 5.50 लाख रुपये का एक चेक थमा दिया। हालांकि, जब चेक बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया।
अब पीड़िता का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी सत्येंद्र पांडेय उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धोखाधड़ी (420) और धमकी (506) सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी और वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।


