We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

नेशनल

लालू परिवार में भूचाल: क्या ऐश्वर्या के तीखे आरोपों से खिसक जाएगी आरजेडी की सियासी जमीन?

लालू परिवार में भूचाल

Lalu Tej Pratap Aishwarya Controversy Bihar: बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा घमासान सुर्खियों में है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है, साथ ही उन्हें परिवार से भी बेदखल करने की बात कही है। इस बीच, तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह विवाद और गहरा गया है।

ऐश्वर्या राय का भावुक बयान: “मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?”

इस पूरे घटनाक्रम पर बात करते हुए ऐश्वर्या राय भावुक हो गईं। उन्होंने तीखे सवाल उठाते हुए कहा, “अब तो सबको पता है क्या हो गया है, सबके सामने जाहिर है। हम ये पूछना चाहते हैं जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो फिर मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उसके बाद मेरे को मारा क्यों?”

Read…ज्योति मल्होत्रा की पूरी कुंडली: जानिए कैसे बनी पाकिस्तान की चहेती

ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, “ये लोग सब मिले हुए रहते हैं, ये लोग कोई अलग-अलग नहीं हुआ है। ये लोग सब मिले हुए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने पति के 12 साल पुराने ‘रिलेशन’ और अपने तलाक के बारे में भी मीडिया के माध्यम से ही पता चला। ऐश्वर्या ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव से सवाल किया कि जब उन्हें मारा-पीटा गया, तो उनका ‘सामाजिक न्याय’ कहाँ था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कोर्ट में अपनी लड़ाई जारी रखेंगी।

तेज प्रताप का ‘हैक’ हुआ सोशल मीडिया पोस्ट और सियासी हलचल

दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब तेज प्रताप यादव ने बीते शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि वह ‘अनुष्का’ नाम की एक लड़की को 12 सालों से जानते हैं और उससे प्यार करते हैं। हालांकि, इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था, और तेज प्रताप ने सफाई दी थी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था और यह पोस्ट ‘मॉर्फ’ किया गया था।

तेज प्रताप के इस ‘ऐलान’ के बाद लालू परिवार में भारी हलचल मच गई थी। विवाद बढ़ने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का फैसला लिया गया।

जेडीयू ने उठाए तीखे सवाल, ‘राजनीतिक बलि’ का आरोप

इस पूरे मामले पर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी लगातार लालू परिवार पर हमलावर है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद यादव से तीखे सवाल पूछे।

नीरज कुमार ने कहा, “यह लालू जी के परिवार का आंतरिक मामला नहीं है। जनता दल (यू) की चिंता यह है कि स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय की पोती (ऐश्वर्या राय) के साथ जब जुल्मो-सितम हो रहा था और लालू जी स्वस्थ थे, तब आपका ट्विटर खामोश क्यों था?” उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण अपने बेटे की ‘राजनीतिक बलि’ दी है।

जेडीयू ने मांग की है कि यदि लालू परिवार तेज प्रताप को वास्तव में गलत मानता है, तो तेजस्वी यादव को विधानसभा में तेज प्रताप की सदस्यता खत्म करने के लिए आवेदन देना चाहिए और वसीयतनामा जारी कर यह स्पष्ट करना चाहिए कि तेज प्रताप के हिस्से का क्या होगा, क्योंकि ऐश्वर्या की जिंदगी भी उससे जुड़ी हुई है। नीरज कुमार ने तेज प्रताप के ‘हैक’ होने के दावे को भी ‘ढींगा-मुश्ती’ बताते हुए तेजस्वी को खुश करने का प्रयास करार दिया।

अब देखना होगा कि ऐश्वर्या राय ने जो सवाल पूछे हैं और जेडीयू ने जो मांगें उठाई हैं, उस पर लालू यादव के परिवार की क्या प्रतिक्रिया आती है।

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

नेशनल

Founder of Sulabh International Bindeshwar Pathak Passes Away

NATIONAL: Bindeshwar Pathak, the renowned founder of Sulabh International, breathed his last at AIIMS on Tuesday afternoon. He was eighty
नेशनल

ISRO Spaceflight: कूल नहीं, अपना चांद तो बहुत ‘हॉट’ है

ISRO Spaceflight: चांद की शीतलता और उसकी सादगी, खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. कवियों की कल्पना में चांद बहुत कूल है.
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…