बतकही बात-बेबात

…क्योंकि प्रेम है भक्ति की पहली सीढ़ी

बतकही-गो गोरखपुर

दुबे जी मित्र समागम में देर से पहुंचे. देर का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि वे मंदिर गए थे. खास दिनों में वे मंदिर जाना नहीं भूलते, और आज बजरंगबली का दिन था, इसलिए उनकी उपासना करने गए थे. वहां उन्होंने एक महिला को भी बजरंगबली की पूजा करते देखा, लेकिन उसके हाथ में नारियल और तांबूल देखकर वे असमंजस में पड़ गए.

बाबू साहब ने उनकी इस उलझन का कारण पूछा. दुबे जी ने सनातन धर्म की मान्यताओं का हवाला देते हुए बताया कि बजरंगबली बाल ब्रह्मचारी हैं, और ब्रह्मचारी की पूजा स्त्री द्वारा नहीं की जानी चाहिए. इसके अलावा, पूजन सामग्री में तांबूल और नारियल का होना भी उन्हें विरोधाभासी लगा, क्योंकि नारियल को नरमुंड का प्रतीक माना जाता है.

ठाकुर साहब ने उन्हें समझाते हुए कहा, “दुबे जी, पूजा और मान्यताओं में अब बहुत बदलाव आ गया है. किसी परंपरा या पद्धति के प्रति इतना आग्रही होना अब कहाँ संभव है? हमारे ज़माने में तो नहीं ही.”

प्रोफेसर साहब, जो चुपचाप उनकी बातें सुन रहे थे, ने अपनी राय रखी. उन्होंने हजारी प्रसाद द्विवेदी के उपन्यास ‘पुनर्नवा’ का उल्लेख करते हुए कहा, “देवता न छोटा होता है, न बड़ा, वह होता भी है और नहीं भी होता है. श्रद्धालु अपनी आकांक्षा, श्रद्धा और मनःस्थिति के अनुसार उसे गढ़ लेता है.” उन्होंने आगे बताया कि ‘पुनर्नवा’ चौथी सदी के आसपास के भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐतिहासिक उपन्यास है, जिसमें उठाए गए प्रश्न आज भी प्रासंगिक हैं. द्विवेदी जी ने इन प्रश्नों के समाधान में एक वैज्ञानिक और प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाया है.

अंत में, प्रोफेसर साहब ने यह भी कहा कि भक्ति और प्रेम में निष्काम भाव सर्वोत्तम होता है. जब ईष्ट से कुछ भी पाने की इच्छा नहीं होती, तब भक्ति अपने चरम पर होती है. इसीलिए भक्ति में प्रेम को पहली सीढ़ी माना गया है.

इस धर्म-तत्व-व्याख्या से सभी गदगद.



  • दो अलग घटनाओं में किशोरियों के साथ दुष्कर्म और अपहरण

    दो अलग घटनाओं में किशोरियों के साथ दुष्कर्म और अपहरण

  • नगर निगम नालों में लगाएगा सेंसर, चुटकी में खत्म होगा जलभराव

    नगर निगम नालों में लगाएगा सेंसर, चुटकी में खत्म होगा जलभराव

  • DDUGU news

    डीडीयू: इन पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित

  • क्रिकेट टीम का ऐलान, भुवनेश्वर में दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी

    क्रिकेट टीम का ऐलान, भुवनेश्वर में दम दिखाएंगे ये खिलाड़ी

  • कविताओं का सस्वर पाठ, गूंजा वाह! वाह!!

    कविताओं का सस्वर पाठ, गूंजा वाह! वाह!!

  • DDUGU news

    पूर्वोत्तर को समझना है तो वहां रहकर देखिए: प्रो. भरत प्रसाद

  • गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करतीं डीडीयू वीसी प्रो. पूनम टंडन.

    लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा बनाए रखने का लिया संकल्प

  • गणतंत्र दिवस पर इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

    गणतंत्र दिवस पर स्पोर्ट्स शाला में गूंजी देशभक्ति की धुन

  • टोल में झोल: जिले के 15 प्लाजा पर जांच में एनएचएआई को क्या मिला

    टोल में झोल: जिले के 15 प्लाजा पर जांच में एनएचएआई को क्या मिला

  • नौकायन रोड पर तेज हुई रफ्तार तो खुद कट जाएगा चालान

    नौकायन रोड पर तेज हुई रफ्तार तो खुद कट जाएगा चालान

  • यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 772 वाहनों का चालान

    यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 772 वाहनों का चालान

  • एचपीवी संक्रमण से फैलता है गर्भाशय मुख का कैंसर, मत करें नज़रअंदाज

    एचपीवी संक्रमण से फैलता है गर्भाशय मुख का कैंसर, मत करें नज़रअंदाज

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

    गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

  • मां के शव को दरवाजे पर रखकर रुपये के बंटवारे के लिए भिड़े बेटे

    मां के शव को दरवाजे पर रखकर रुपये के बंटवारे के लिए भिड़े बेटे

  • गोरखपुर सिटी

    यूपी के पहले वानिकी विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स, तैयार हो रहा ड्राफ्ट

जगदीश लाल

About Author

हिंदी पत्रकारिता से करीब चार दशकों तक सक्रिय जुड़ाव. संप्रति: लेखन, पठन-पाठन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन