कुशीनगर के डोल मेले में एक दर्दनाक हादसा! भगवान शिव बने कलाकार की करंट लगने से मौत। वायरल हुआ वीडियो और जानिए क्या है प्रशासन की अगली कार्रवाई।
गोरखपुर: कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में आयोजित डोल मेले में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मेले में ट्रैक्टर ट्रॉली पर भगवान शिव की झांकी निकाल रहे 23 वर्षीय कलाकार रामबहाल की करंट लगने से मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कलाकार मंच पर नाचते-नाचते थककर लोहे के पाइप पर बैठ जाता है और करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर जाता है। मौके पर मौजूद सहयोगी कलाकार उसे बचाने की कोशिश करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस रामबहाल को तुरंत तमकुहीराज सीएचसी लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे का पूरा घटनाक्रम
बेलवा निवासी रामबहाल (23) पुत्र गिरधारी 10 साल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काम करते थे। परिवार में सबसे छोटे, रामबहाल ने 10वीं तक की पढ़ाई करने के बाद आर्थिक तंगी के कारण हरिओम हिंदुस्तानी आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ गए थे। बुधवार को वह डोल मेले में छत्रपति शिवाजी महाराज अखाड़ा की ओर से निकाली गई झांकी में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पर बने मंच पर वह नाच रहे थे और थकान महसूस होने पर मंच पर लगे लोहे के पाइप पर बैठ गए। इसी दौरान उन्हें करंट लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। उनके गिरते ही मंच पर मौजूद अन्य कलाकारों में अफरा-तफरी मच गई और वे उन्हें छुड़ाने की कोशिश करने लगे।
हादसे का वायरल वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक मंच बना हुआ है, जिस पर कई कलाकार देवी-देवताओं की वेशभूषा में नाच रहे हैं। भगवान शिव बने रामबहाल डांस करने के बाद मंच पर एक लोहे के पाइप पर बैठ जाते हैं और अचानक करंट की चपेट में आ जाते हैं। वह मंच पर ही गिर पड़ते हैं, जिसके बाद उनके साथी कलाकार उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं।
अश्लीलता की आड़ में डोल मेला
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 10 सालों में डोल मेले का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। पहले यहां कलाकारों के बीच संगीत प्रतियोगिता होती थी, लेकिन अब यह डीजे, भड़कीली झांकियों और अश्लील नृत्यों का केंद्र बन गया है। प्रशासन की अनुमति की आड़ में आयोजक बार-बालाओं से भड़काऊ नृत्य करवाते हैं, जिसकी पिछले साल भी काफी आलोचना हुई थी। तमकुहीराज प्रशासन के मुताबिक, इस वर्ष मेले में 16 अखाड़ों ने हिस्सा लिया, जिनमें से केवल 5 को ही अनुमति मिली थी।
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम आकांक्षा मिश्रा और थाना इंचार्ज सुशील कुमार शुक्ला तुरंत अस्पताल पहुंचे। सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि रामबहाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने इस घटना को दुखद बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन अखाड़ों ने बिना अनुमति के डोल निकाला था, उनकी भी जांच की जा रही है।