गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना भगवानपुर टोल प्लाजा के पास हुई, जहां एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
हादसे में कार सवार परिवार भी गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना का समय मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के शिकार हुए बाइक सवारों की पहचान संत कबीर नगर जिले के थाना धनघटा, बरवार डिहवा निवासी नीलेश उर्फ निक्की (22) और उनकी बड़ी बहन नीलम (28) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई-बहन अपने रिश्तेदारों से मिलने गोरखपुर आए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवारों की मौत के अलावा कार में सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों का अस्पताल में इलाज
इस दुर्घटना में कार सवार राकेश तिवारी, उनकी पत्नी सविता तिवारी और उनका मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मृतक भाई-बहन के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस भीषण हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ था।