Gorakhpur: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस और इसके संक्रमण से होने वाले बच्चेदानी के कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही बचाव के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन/टीकाकरण के बारे में भी बताया गया.
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की एम.एस.सी. की छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के पोषण स्तर का मापन किया. पोषण स्तर की जांच करने के लिए एंथ्रोपोमेट्री विधि का प्रयोग किया गया, जिसमें लगभग 86 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छात्राओं की ऊंचाई, वजन और सिर की परिधि के द्वारा उनके पोषण स्तर की जांच की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वूमेन स्टडी सेंटर एवं गृह विज्ञान की प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने की. उन्होंने छात्राओं को पीरियड्स के बारे में जानकारी दी और साफ-सफाई के महत्व पर जोर दिया. साथ ही पैड के इस्तेमाल और डिस्पोजल के सही तरीके के बारे में भी बताया. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों और शोध छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.