करण अडानी ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से की मुलाकात
- यूपी में भावी निवेश योजनाओं पर हुई चर्चा
- प्रदेश में रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित
Lucknow: देश-दुनिया के अग्रणी उद्योग समूहों में एक और निरन्तर भारत के आर्थिक विकास में अपना सकारात्मक व सक्रिय योगदान देने वाले अडानी समूह के अडानी पोर्ट्स एवं सेज लिमिटेड के एमडी करण अडानी ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से उनके सरकारी आवास 6 कालिदास मार्ग पर जाकर मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने अडानी समूह द्वारा उत्तर प्रदेश में क्रियाशील निवेश परियोजनाओं एवं विभिन्न प्रमुख सेक्टर्स में भावी निवेश योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. करण अडानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बदले औद्योगिक परिवेश की सराहना की. करण अडानी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रदेश सरकार द्वारा मिल रहे सहयोग और सकारात्मक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. कहा कि ट्रांसपेरेंट और प्रभावी प्रक्रियाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश में निवेश की प्रक्रिया सरल हुई है.
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश की आर्थिक विकास यात्रा में सहयात्री बनने के लिए अडानी समूह का आभार व्यक्त करते हुए करण अडानी का अभिनन्दन किया.
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बेहतरीन इन्वेस्टमेंट पॉलिसी, इंडस्ट्री फ्रेंडली इकोसिस्टम एवं वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों का रुझान प्रदेश की ओर आकर्षित किया है. इन निवेशकों में अडानी समूह की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है.
डिफेन्स कॉरिडोर एवं गंगा एक्सप्रेसवे जैसी वृहद परियोजनाओं में अडानी समूह की भागीदारी से प्रदेश के आर्थिक विकास को एक नई रफ्तार मिली है. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं.
मंत्री नन्दी ने कहा कि आगामी समय में अडानी ग्रुप द्वारा पॉवर प्लांट एवं सीमेंट प्लांट के साथ ही अन्य प्रमुख सेक्टर्स में निवेश की भावी योजनाओं से उत्तर प्रदेश की आर्थिक संरचना को एक नई मजबूती मिलेगी. इस दिशा में सार्थक, ठोस एवं प्रभावी परिचर्चा हुई.
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन बन कर उभरा है. इसी का परिणाम है कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में उत्तर प्रदेश निरन्तर तेजी से आगे बढ़ रहा है.