
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज अपने बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने मान्यवर कांशीराम को एक कर्मठ और जुझारू नेता बताया, जिन्होंने अपने संघर्षों से ‘बहुजन जननायक’ की छवि बनाई और आजीवन सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्षरत रहे।
मान्यवर कांशीराम जी का सामाजिक परिवर्तन का सपना
सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने इस अवसर पर कांशीराम जी के जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से सामाजिक परिवर्तन चाहते थे। उन्होंने कहा, “दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा कांशीराम एक कर्मठ, जुझारू नेता के रूप में उभरे और अपने कार्यों से अपने संघर्षों से बहुजन जनजायक की छवि बनाई।” श्री गौतम ने ज़ोर देकर कहा कि कांशीराम जी का सपना था कि समाज के दबे-कुचले वर्ग, जो बहुसंख्यक हैं, उन्हें मानवीय गरिमा के साथ जीने का पूरा अधिकार मिले। उन्होंने कांशीराम को भारतीय समाज में समानता का प्रबल हिमायती बताया।
छात्रों को मानसिक तनाव से बचाएगा प्रशासन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गोरखपुर में बनेगी विशेष कमेटी
बाबा साहेब के मिशन को दी गति
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मान्यवर कांशीराम जी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत को साकार करने के लिए अथक प्रयास किया। ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि कांशीराम जी दलित वंचित वर्ग के लिए समता, समानता, न्याय तथा सामाजिक परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। उन्होंने कांशीराम जी को दलितों, शोषितों, वंचितों की आवाज़, व्यवस्था परिवर्तन के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को गति देने वाला बताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि के इस आयोजन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मोहसिन खान, अवधेश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, डॉक्टर संजय कुमार, संजय पहलवान, रामजतन यादव, राजेश भारती, सुरेंद्र निषाद, मैना भाई, राघवेंद्र तिवारी राजू, जावेद खान, जावेद सिमनानी, विद्यासागर उर्फ छोटू, भृगुनाथ निषाद, छोटे लाल राजभर, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।