कानपुर। कानपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खेल रहे 6 साल के बच्चे आयुष सोनकर का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। बच्चे का शव शुक्रवार शाम को बर्रा थाना क्षेत्र के पास पांडू नदी से बरामद हुआ। सीसीटीवी फुटेज में मोहल्ले का ही एक किरायेदार युवक बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाता दिखा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित युवक का मृतक बच्चे की मां से प्रेम संबंध था, और दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते थे।
विज्ञापन
चाकलेट का लालच देकर ले गया आरोपित
हरदेव नगर के रहने वाले माखन सोनकर, जो राजमिस्त्री का काम करते हैं, अपने परिवार के साथ आठ महीने से किराए के मकान में रह रहे थे। इसी मकान में फतेहपुर का रहने वाला शिवम सक्सेना भी अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 3 बजे माखन सोनकर का 6 वर्षीय बेटा आयुष सोनकर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान आरोपित शिवम सक्सेना (22), जिसका आयुष की मां ममता से कथित तौर पर प्रेम संबंध था, बच्चे को चाकलेट-टॉफी का लालच देकर घर के बाहर से अपने साथ ले गया।
पांडू नदी के पास गला दबाकर हत्या
सीसीटीवी फुटेज में शिवम आयुष को पहले स्नेही चौराहा और फिर ऑटो से अर्रा तक ले जाता दिखा। इसके बाद, वह लगभग 200 मीटर दूर पांडू नहर के पास ले गया और गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं पांडू नदी में फेंक दिया। बच्चे की मां ममता ने बताया कि शाम को जब बच्चे के पिता घर आए और उन्होंने आयुष को बुलाया, तो उसने थोड़ी देर में आने की बात कही, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना पर बर्रा थाना प्रभारी ने तीन टीमें बनाकर अलग-अलग दिशाओं में भेजीं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक फुटेज में आयुष को शिवम सक्सेना के साथ जाते हुए देखा गया, जबकि वापस लौटते समय शिवम अकेला था। इसके बाद सघनता से तलाश की गई तो बच्चे की लाश घर से लगभग 1 किमी दूर पांडू नदी में मिली।
डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों परिवारों के बीच काफी मतभेद थे और आरोपित शिवम बच्चे की मां पर गंदी नज़र रखता था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या गला दबाकर की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का सही कारण पता चल पाएगा। फ़िलहाल, आरोपित शिवम सक्सेना फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


