कालेसर आवासीय एवं व्यावसायिक योजना: प्लॉट आवंटन का पंजीकरण शुरू
Gorakhpur: गीडा की बहुप्रतीक्षित कालेसर आवासीय और व्यावसायिक योजना के तहत प्लाटों के आवंटन के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. आवासीय प्लाटों के लिए पंजीकरण बुधवार से और व्यावसायिक प्लाटों के लिए सोमवार से ही शुरू हो गया है. होली के बाद प्लाटों का आवंटन किया जाएगा.
पिछले साल मुख्यमंत्री ने इस योजना के ब्रोशर का अनावरण किया था. लेकिन, विभिन्न कारणों से प्लाटों का आवंटन अटका हुआ था. कमिश्नर की बैठक के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. गीडा प्रशासन ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया.
लखनऊ-मुजफ्फरपुर और वाराणसी-सोनौली हाईवे के जंक्शन प्वाइंट कालेसर मोड़ पर 200 हेक्टेयर क्षेत्र में यह योजना बनाई गई है. इसमें आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह के प्लाट शामिल हैं. यह योजना शहर के विकास को नई दिशा देगी और रोजगार के अवसर पैदा करेगी.
कालेसर आवासीय योजना में कुल 242 प्लाट हैं, जिन्हें सात श्रेणियों में बांटा गया है. ए श्रेणी में 350 प्लॉट, बी में 250, सी 200, डी में 180 और ई में 150 प्लाट हैं. इसके अलावा श्रेणी एफ में 120 और जी में भी 90 प्लॉट हैं. इसके अलावा व्यावसायिक योजना के तहत कुल 60 प्लॉट हैं.
गीडा ने कालेसर आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के संबंध में सूचना जारी कर दी है. आवेदकों को करीब एक माह का मौका दिया जाएगा. इसके बाद आवंटन किया जाएगा. — अनुज मलिक, सीईओ, गीडा