गोरखपुर: गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर जंगल कौड़िया के पास बन रहे नए टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। इस टोल प्लाजा पर आठ लेन होंगे, जिनमें से दो लेन में नकद भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं, बाकी छह लेन में फास्टैग और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा।
इस आधुनिक टोल प्लाजा में उच्च तकनीक वाले कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन करके सीधे उनके फास्टैग खाते से टोल की राशि काट लेंगे। इन कैमरों की निगरानी क्षमता 2.5 किलोमीटर तक होगी, जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों की भी पहचान आसानी से हो सकेगी।
सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही कार्यदायी संस्था पीएनसी इन्फ्राटेक ही इस टोल प्लाजा का निर्माण भी कर रही है। जंगल कौड़िया टोल प्लाजा के शुरू होने के बाद पीपीगंज और नयनसर स्थित पुराने टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा। इसकी वजह यह है कि इन टोल प्लाजा का अधिकांश हिस्सा सड़क चौड़ीकरण परियोजना में शामिल हो गया है।
इस नए टोल प्लाजा में टोल वसूली के लिए कम कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, क्योंकि अधिकांश भुगतान स्वचालित रूप से होगा। यह जिले का सबसे आधुनिक टोल प्लाजा होगा। सुरक्षा के लिहाज से यहां सड़क पार करने के लिए एक ऊपरी पुल (फ्लाईओवर) बनाया गया है, जिससे टोलकर्मी और आम लोग आसानी से एक लेन से दूसरी लेन में आ-जा सकेंगे और दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा।
बड़े और छोटे वाहनों के लिए प्रत्येक लेन पर सेंसर युक्त भारमापी यंत्र (वेइंग मशीन) लगाए जाएंगे। ये यंत्र स्वचालित रूप से वाहनों का वजन माप लेंगे। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सोलर पैनल से चलने वाले डिजिटल संकेतक भी स्थापित किए जा रहे हैं।
पीएनसी इन्फ्राटेक के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केपीएस भदौरिया के अनुसार यह टोल प्लाजा आधुनिक टोल मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा, जो वाहनों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रख सकेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल के अनुसार अधिसूचना जारी होने के बाद जंगल कौड़िया टोल प्लाजा का संचालन शुरू हो जाएगा और नयनसर टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा।
- गोरखपुर जंक्शन से लेकर चटोरी गली तक बहुत कुछ बदल रहा, जानें शहर की अच्छी खबरें
- गोरखपुर एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात DSC जवान ने अपनी सर्विस राइफल से की आत्महत्या
- गोरखपुर समाचार बुलेटिन
- DDUGU में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, पूर्व विभागाध्यक्ष बने नेपाल आयोग के अध्यक्ष; संस्कृत और विज्ञान का संगम
- गोरखपुर: कैंपियरगंज क्षेत्र में हाईवे पर लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
- हज 2026: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 7 अगस्त तक करें अप्लाई