गोरखपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चरगावाँ में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर जिलों के आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
विज्ञापन
इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जिले के प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने अधिकांश प्रमुख स्पर्धाओं में जीत हासिल की।
- कबड्डी: पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में गोरखपुर की टीम विजेता रही।
- रस्साकसी: पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में गोरखपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया।
- खो-खो: पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में गोरखपुर की टीम चैंपियन बनी।
- दौड़: व्यक्तिगत स्पर्धाओं में गोरखपुर के आयुष मौर्य एवं कनक गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया।
- बैडमिंटन: महिला डबल्स और महिला एकल (सोनम व श्रेया) में गोरखपुर का परचम लहराया, जबकि पुरुष डबल्स का खिताब देवरिया की टीम ने जीता।
- फील्ड इवेंट्स: लॉन्ग जंप, हाई जंप और शॉटपुट में भी पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में गोरखपुर अव्वल रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह रहे। उन्होंने गोरखपुर मंडल के संयुक्त निदेशक एस. एन. राम तथा नोडल प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ मिलकर विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त निदेशक एस. एन. राम ने प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का संदेश दिया।


