जियो सिनेमा 12 भाषाओं में उपलब्ध कराएगा मैच का आंखों देखा हाल
IPL 2024: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. इन मुकाबलों में इस बार खास होगी क्रिकेट की कमेंट्री. जियो सिनेमा ने इसके लिए खास तैयारी शुरू की है. जियो सिनेमा ने 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपने विशेषज्ञों के पैनल में सुपरस्टारों को शामिल किया है. आईपीएल इस वर्ष अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ समेत कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध होगा.
विश्व क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जियो सिनेमा पर अब नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपनी स्थानीय बोली हरियाणवी में कॉमेंट्री करेंगे. 2012 आईपीएल फाइनल के मैन ऑफ द मैच मनविंदर बिस्ला भी हरियाणवी फीड में सहवाग के साथ शामिल होंगे. जियो ने दूसरी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री के लिए भी स्टार्स से संपर्क किया है.
जानिए किस भाषा में कौन कौन होंगे स्पेशल कमेंटेटर
इंग्लिश कमेंट्री: क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, माइक हेसन, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, ग्रीम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, संजना गणेशन, सुहैल चंडोक
हिंदी कमेंट्री: जहीर खान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिधिमा पाठक
मराठी: केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, किरण मोरे, सिद्धेश लाड, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, कुणाल दाते
गुजराती: अजय जड़ेजा, मनप्रीत जुनेजा, राकेश पटेल, भार्गव भट्ट, शेल्डन जैक्सन, अतुल बेडाडे, आरजे असीम
भोजपुरी: रवि किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ कुमार, विशाल आदित्य सिंह, शालिनी सिंह, सुमित कुमार, आशुतोष अमन
बंगाली: झूलन गोस्वामी, सुभोमोय दास, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्तुप मजूमदार, संजीब मुखर्जी, सरदिंदु मुखर्जी, अनिंद्य सेनगुप्ता, देबी साहा
हरियाणवी: वीरेंद्र सहवाग, मनविंदर बिसला, सोनू शर्मा, आरजे किसना, रविन कुंडू, प्रीति दहिया
मलयालम: सचिन बेबी, रोहन प्रेम, रायफी गोमेज़, सोनी चेरुवथुर, मनु कृष्णन, वीए जगदीश, एमडी निधिश, अजू जॉन थॉमस, रेनू जोसेफ, बिनॉय
कन्नड़: एस अरविंद, अमित वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, एचएस शरथ, भरत चिपली, सुजय शास्त्री, राघवेंद्र राज, सुमंत भट्ट, रीना डिसूजा, के श्रीनिवास मूर्ति, वी कौशिक, अंकिता अमर
तमिल: अभिनव मुकुंद, आर श्रीधर, सुधीर श्रीनिवासन, भगवती प्रसाद, विद्युत शिवरामकृष्णन, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत, अनिरुद्ध श्रीकांत, केबी अरुण कार्तिक, समीना अनवर, अश्वथ बोबो
तेलुगु: हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू, अक्षत रेड्डी, आशीष रेड्डी, संदीप बावनका, कल्याण कोल्लारापु, आरजे हेमंत, प्रत्युषा, आरजे कौशिक, सुनीता आनंद
पंजाबी: सरनदीप सिंह, राहुल शर्मा, वीआरवी सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, चेतन शर्मा, सुनील तनेजा, गुरजीत सिंह, बलराज स्याल.