सेलीब्रिटी

800 यूरो सैलरी, परमिट और रातोंरात शोहरत, एक वायरल फोटो ने भारतीय युवक की ज़िंदगी बदल दी

800 यूरो सैलरी, परमिट और रातोंरात शोहरत, एक वायरल फोटो ने भारतीय युवक की ज़िंदगी बदल दी

Maisie Williams के साथ वायरल तस्वीर: यह नियति का एक ऐसा खेल है जिसने जर्मनी में अवैध रूप से रह रहे एक भारतीय नागरिक की किस्मत रातोंरात बदल दी। म्यूनिख की एक मेट्रो में, यह युवक चुपचाप बैठा था और उसके बगल में बैठी थी मशहूर अमेरिकी सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की हीरोइन मेसी विलियम्स, जिसे दुनिया भर में ‘आर्या स्टार्क’ के नाम से जाना जाता है। इस दौरान किसी ने दोनों की तस्वीर ले ली और वह देखते ही देखते पूरे जर्मनी में वायरल तस्वीर बन गई। जब मेसी विलियम्स के लाखों फैन्स सिर्फ उनके साथ एक सेल्फी का सपना देखते हैं, तब इस भारतीय युवक ने बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी तस्वीर ने उसे जर्मनी में रहने का वैध परमिट और 800 यूरो प्रति माह की नौकरी दिला दी।

विज्ञापन

गैर-कानूनी सफर करने वाले भारतीय युवक को मिली जर्मनी में नौकरी

जब यह तस्वीर जर्मनी में वायरल हुई, तो प्रतिष्ठित जर्मन मैगज़ीन “डेर स्पीगल” ने इस भारतीय युवक जर्मनी में ढूंढना शुरू किया। मैगज़ीन की यह तलाश म्यूनिख में जाकर खत्म हुई, जहां यह खुलासा हुआ कि वह युवक गैर-कानूनी तरीके से जर्मनी में रह रहा था और हर दिन ट्रेन में अवैध रूप से सफ़र करता था। जब एक पत्रकार ने उससे पूछा कि उसने अपने बगल में बैठी ‘आर्या स्टार्क’ को क्यों नहीं पहचाना, तो युवक का जवाब उसकी ईमानदारी और गरीबी को दर्शाता था। युवक ने शांति से जवाब दिया कि “जब तुम्हारे पास रहने का परमिट नहीं है, जेब में एक भी यूरो नहीं है, और तुम हर दिन ट्रेन में अवैध तरीके से सफ़र करते हो, तो तुम्हें फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम्हारे बगल में कौन बैठा है।”

ईमानदारी का ईनाम: 800 यूरो सैलरी और परमिट

जर्मनी में नौकरी मिलने की कहानी युवक के इसी ईमानदार जवाब से शुरू हुई। युवक की हालत और उसकी शांति से भरी सच्चाई से मैगज़ीन इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने उसे तुरंत 800 यूरो महीने की सैलरी पर पोस्टमैन की नौकरी ऑफर कर दी। इस जॉब कॉन्ट्रैक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इसके कारण उसे बिना किसी मुश्किल के, तुरंत ही रेगुलर रहने का परमिट मिल गया। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि किस्मत किसी भी रूप में दरवाज़ा खटखटा सकती है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक