Lalu’s bluntness increases tension in India Block: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व के सवाल पर कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है, और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का ममता बनर्जी के समर्थन में दिया गया बयान इसका ताजा उदाहरण है. लालू ने न सिर्फ ममता को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए समर्थन दिया है, बल्कि यह भी कहा है कि इस मामले में कांग्रेस की आपत्ति कोई मायने नहीं रखती. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ममता ने भाजपा विरोधी गठबंधन की कमान संभालने की इच्छा जाहिर की थी, और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेता पहले ही उनका समर्थन कर चुके हैं.
लालू का यह बयान इंडिया गठबंधन के भीतर कांग्रेस की भूमिका को लेकर बढ़ते असंतोष का परिणाम दिख रहा है. जहां एक ओर कई क्षेत्रीय दल ममता को गठबंधन का नेतृत्व सौंपने के पक्ष में हैं, वहीं कांग्रेस अभी भी अपने नेतृत्व को लेकर अडिग है. यह स्थिति गठबंधन के लिए चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि इससे भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने में कठिनाई हो सकती है.
लालू के इस बयान को बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन के बीच दरार के रूप में भी देखा जा रहा है. यह बयान कांग्रेस के उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने महागठबंधन में छोटे भाई की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के इस रुख को राजद के साथ उसके संबंधों में तनाव का संकेत माना जा रहा है.
कांग्रेस का मानना है कि ममता एक क्षेत्रीय नेता हैं और उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर उतनी प्रभावी नहीं है कि वह गठबंधन का नेतृत्व कर सकें. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि कांग्रेस को अपना अहंकार त्याग कर सच्चाई स्वीकार कर लेनी चाहिए.
इंडिया गठबंधन के लिए यह जरूरी है कि वह नेतृत्व के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाए. अगर गठबंधन इस मुद्दे को अनसुलझा छोड़ देता है, तो इससे भाजपा को फायदा हो सकता है. गठबंधन के नेताओं को एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और एक ऐसा समाधान निकालना चाहिए जो सभी के लिए स्वीकार्य हो.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
लालू की दो टूक से इंडिया ब्लॉक में बढ़ता तनाव
जौनपुर के गांव में मुस्लिमों ने अपने नाम में जोड़े हिंदू सरनेम, कहा-सात पीढ़ी पहले हम हिंदू थे
डीडीयू परीक्षा में फिर बड़ी चूक: बीकॉम परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र बांटा, परीक्षा निरस्त
ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें ‘ना’
आईएमए चुनाव: तिथियों के ऐलान के साथ ही दावेदारी का दौर शुरू, कांटे की होगी टक्कर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply