गोरखपुर सिटी

Gorakhpur IMA election: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चुनाव में नामांकन दाखिल करने का मंगलवार आखिरी दिन था. नामांकन के अंतिम दिन डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. फहीम, डॉ. अमरेश सिंह, डॉ. रत्नेश तिवारी, डॉ. अभिनीत, डॉ. इमरान, डॉ. शांतनु समेत 30 से ज्यादा चिकित्सकों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया.

अंतिम दिन तक दाखिल किए गए पर्चों के अनुसार, अध्यक्ष, निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, खेल सचिव और मीडिया प्रभारी पदों पर चुनाव होने की संभावना है. उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए तीन चिकित्सकों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है. चिकित्सकों की लॉबी कुछ पदों पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.

आईएमए चुनाव: तिथियों के ऐलान के साथ ही दावेदारी का दौर शुरू, कांटे की होगी टक्कर

कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. गगन गुप्ता, कल्चरल सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. अल्पना अग्रवाल और साइंटिफिक सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. पीसी शाही ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है. इन तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन निश्चित है. इसके अलावा, लगभग 20 चिकित्सकों ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. वर्तमान कार्यकारिणी में सचिव की भूमिका निभाने वाले डॉ. अमित मिश्रा ने इस बार प्रेसीडेंट इलेक्ट पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.

चुनाव नए बाइलाज के अनुसार होगा: पहली बार इतने अधिक पदों पर मतदान होने की संभावना को देखते हुए चुनाव अधिकारी सतर्क हो गए हैं. चुनाव नए बाइलाज के अनुसार होगा जिसमें प्रत्याशियों के लिए आमसभा की बैठक में 50 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य है. बुधवार और बृहस्पतिवार को चुनाव अधिकारियों की टीम प्रत्याशियों की हाजिरी की गणना करेगी. इस दौरान प्रत्याशी अपनी आपत्ति भी दाखिल कर सकेंगे जिसका निस्तारण चुनाव अधिकारियों की टीम करेगी.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.