संत कबीरनगर

डीएम आवास पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की करंट लगने से दर्दनाक मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया सोलर लाइट का खंभा

संतकबीर नगर समाचार

संतकबीरनगर: जिलाधिकारी (डीएम) आवास पर तैनात एक होमगार्ड की शनिवार को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। होमगार्ड आवास के बाहर लगे सोलर लाइट के टेढ़े हुए खंभे को सीधा कर रहा था, उसी दौरान खंभा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। आवास पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना समेत कई आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

विज्ञापन

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई घटना

दुधारा थाना क्षेत्र के भरवलिया बाबू गांव के निवासी फूलचंद भारती (49 वर्ष) होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे और उनकी ड्यूटी डीएम आवास पर लगी हुई थी। शनिवार दोपहर को वह डीएम आवास के बाहर लगे सोलर लाइट के टेढ़े हो चुके खंभे को सीधा करने का प्रयास कर रहे थे। इसी प्रयास में खंभा सीधा होते ही ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार से सट गया। खंभे में करंट उतरने से फूलचंद भारती उसकी चपेट में आकर ज़मीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित, परिजनों में कोहराम

हादसे के बाद आवास पर मौजूद अन्य होमगार्ड और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद फूलचंद भारती को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भरवलिया बाबू से उनके परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक फूलचंद के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा आलोक (19 वर्ष) और तीन बेटियां मुस्कान (16 वर्ष), साक्षी (14 वर्ष) और अंशिका (12 वर्ष) हैं, जो अपने पिता की मौत से बदहवास थे।

अधिकारियों ने दी सांत्वना और मदद का आश्वासन

होमगार्ड की मौत की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामानुज कन्नौजिया समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि “होमगार्ड फूलचंद आवास के सामने एक सोलर लाइट के खंभे को सीधा कर रहे थे, उसी दौरान खंभा सीधा हुआ तो ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार से सट गया, जिससे होमगार्ड उसकी चपेट में आ गया और मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और होमगार्ड के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक