Gorakhpur News: रविवार को भद्रा होने की वजह से होलिका दहन रात 10:27 बजे के बाद किया जाएगा. गोरखपुर में महानगर में जहां 1500 से अधिक जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा वहीं मंडल में यह आंकड़ा 7800 स्थलों पर होलिका दहन का है. पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर स्थल पर सख्त निगरानी का खाका तैयार किया है. होलिका दहन रविवार देर रात होने के बाद होली 26 मार्च को मनाई जाएगी. डीएम ने 26 मार्च को जिले में अवकाश घोषित किया है.
जनपद में होलिका दहन रविवार को रात 10:27 के बाद जलाई जाएगी. इसके साथ ही रंगों का त्योहार होली 26 मार्च मंगलवार को दिनभर धूमधाम से मनाई जाएगी. रविवार को भद्रा होने के कारण 10:27 के बाद से ही होलिका दहन का मुहूर्त है. होलिका सूर्योदय से पहले तक जलाई जा सकती है. इसके बाद 26 मार्च मंगलवार को उदया तिथि के अनुसार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा पड़ रही है. जिसको लेकर उदया तिथि से होली का त्योहार लोग दिनभर मानेंगे रंग गुलाल खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई देंगे.
महानगर में गोरखनाथ मंदिर सहित लगभग 1500 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच विधि-विधान से पूजन करके पुरोहितों द्वारा होलिका जलाई जायेगी. अगर गोरखपुर परिक्षेत्र की बात करें तो परिक्षेत्र के चारों जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज व देवरिया में कुल 7832 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस मौजूद रहेगी.
होली अवकाश 26 को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनपद गोरखपुर में होली का रंग 26 मार्च को खेला जायेगा. ऐसी दशा में 26 मार्च 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है.