Holi Special Train: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को दो फेरों हेतु किया जाएगा। इस ट्रने में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच होंगे. यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.
गाड़ी संख्या 05023:
प्रस्थान: गोरखपुर से 24 एवं 31 मार्च, 2024 को 20:55 बजे
आगमन: आनन्द विहार टर्मिनस 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 को 11:45 बजे
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव: खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, गाजियाबाद
गाड़ी संख्या 05024:
प्रस्थान: आनन्द विहार टर्मिनस से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 को 15:15 बजे
आगमन: गोरखपुर 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2024 को 07:30 बजे
प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव: गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद.