Holi special train: रेलवे प्रशासन ने आगामी होली त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी 20 एवं 27 मार्च, 2024 को छपरा से और 21 एवं 28 मार्च, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलेगी. यह जानकारी एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिपकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.
गाड़ी का समय छपरा से 20 एवं 27 मार्च को 2024: 17:45 बजे होगा, जबकि आनन्द विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च, 2024 को 14:45 बजे होगा. यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 22 कोच होंगे, जिनमें जनरेटर सह लगेजयान, साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी और एल.एस.एल.आर.डी. शामिल हैं.