सिटी सेंटर एडिटर्स पिक सिटी प्वाइंट

दिल्ली, लखनऊ, बनारस, प्रयागराज के लिए आज से शुरू होंगी तीन सौ से अधिक बसें, होली पर सफर रहेगा सुगम

bus station gorakhpur

bus station gorakhpur

Holi Special bus: होली पर सफर सुरक्षित और आसान हो इस​के लिए रोडवेज तीन सौ से अधिक बसें चलाएगा. गुरुवार यानी आज से अतिरिक्त बसों की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी. बसों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने अपने कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. किन्हीं खास परिस्थितियों में ही रोडवेज कर्मियों को अवकाश मिल सकेगा. त्योहार पर आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बस संचालन हेतु बसों का मेंटेनेंस युद्ध स्तर पर करा दिया गया है. विभिन्न डिपो की बसों को संचालन के लिए निर्देश पहले ही दे दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गोरखपुर कानपुर देवरिया के लिए लगभग 17 बसें देवरिया डिपो की, बस्ती डिपो की 6 और महाराजगंज डिपो की 2 बसें रहेगी.

गोरखपुर लखनऊ के लिए 43 बसें गोरखपुर डिपो की, 36 बसें राप्तीनगर डिपो की, 20 बसें बस्ती डिपो की, 25 बस देवरिया डिपो की, 4 बसें सिद्धार्थनगर डिपो की, छह महाराजगंज डिपो की, सात पडरौना डिपो की एवं दो बसें सोनौली डिपो की रहेंगी.

गोरखपुर दिल्ली के लिए 20 बसें देवरिया डिपो की, 20 गोरखपुर डिपो की, 20 राप्तीनगर डिपो की, चार सोनौली डिपो की, छह महाराजगंज डिपो की, 12 बसें बस्ती डिपो की और 5 बसें पडरौना डिपो की रहेंगी. गोरखपुर दिल्ली बढ़नी के लिए दो बस सिद्धार्थनगर, चार बस्ती की रहेंगी.

सोनौली विध्यनगर के लिए 2 बसें सनौली से चलेंगी. सोनौली प्रयागराज के लिए दो बसें सोनौली डिपो से, आठ बसें गोरखपुर डिपो से, आठ राप्तीनगर डिपो से, 2 बसें सिद्धार्थनगर से चलेंगी.

सोनौली वाराणसी के लिए 2 बसें सोनौली डिपो से, 6 बसें महाराजगंज डिपो से, 6 राप्तीनगर डिपो से और 6 बसें सिद्धार्थनगर डिपो से चलेंगी.

उन्होंने बताया कि जिस रोड पर बसों की ज्यादा जरूरत होगी, प्रबंधन की तरफ से उस रूट पर तत्काल बस भेजी जाएगी, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि बसों का संचालन 21 मार्च गुरुवार से शुरू हो जाएगा जो लंबे रूटों पर चलेगी. लोकल स्तर पर जिस रोड पर अधिक मांग रहेगी वहां भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन