गोरखपुर में निकली भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा, पुष्प अबीर और गुलाल से मनी होली
गोरखपुर शहर में मंगलवार को भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें रंग और गुलाल से होली खेलने की परंपरा है. शोभायात्रा में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.   Image source: Social Media

Gorakhpur News: होलिका उत्सव समिति के तत्वावधान में मंगलवार को परम्परागत ढंग से भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए. इस बार ऐसा पहली बार हुआ कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म शोक और संताप में नहीं बल्कि उत्साह और उमंग में विश्वास करता है.

भगवान नरसिंह की पूजा करते सीएम योगी.
भगवान नरसिंह की पूजा करते सीएम योगी. Image source: Social Media

होलिका उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज जालान मीडिया को बताया मंगलवार को सुबह 8.30 बजे घंटाघर चौक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मंच पर उपस्थित अतिथियों के परिचय तथा स्वागत समारोह व ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ के प्रांत प्रचारक रमेश का उद्बोधन हुआ.

प्रार्थना के बाद भगवान नरसिंह की महाआरती के साथ नगाड़े की धुन पर होलीकोत्सव की शुरुआत हुई. शोभायात्रा की कमान आरएसएस के स्वयंसेवकों ने संभाली. शोभायात्रा अबीर गुलाल के साथ खेलती हुई लालडिग्गी, घासीकटरा, अलीनगर, बख्शीपुर होते हुए घंटाघर पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में काले और नीले रंग तथा गुब्बारे का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित था.

 

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र