Gorakhpur News: होलिका उत्सव समिति के तत्वावधान में मंगलवार को परम्परागत ढंग से भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए. इस बार ऐसा पहली बार हुआ कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म शोक और संताप में नहीं बल्कि उत्साह और उमंग में विश्वास करता है.
होलिका उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज जालान मीडिया को बताया मंगलवार को सुबह 8.30 बजे घंटाघर चौक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मंच पर उपस्थित अतिथियों के परिचय तथा स्वागत समारोह व ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ के प्रांत प्रचारक रमेश का उद्बोधन हुआ.
प्रार्थना के बाद भगवान नरसिंह की महाआरती के साथ नगाड़े की धुन पर होलीकोत्सव की शुरुआत हुई. शोभायात्रा की कमान आरएसएस के स्वयंसेवकों ने संभाली. शोभायात्रा अबीर गुलाल के साथ खेलती हुई लालडिग्गी, घासीकटरा, अलीनगर, बख्शीपुर होते हुए घंटाघर पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में काले और नीले रंग तथा गुब्बारे का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित था.
सनातन धर्म शोक और संताप में नहीं, उत्साह और उमंग में विश्वास करता है… pic.twitter.com/j9SWKld0ha
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 26, 2024