सिटी प्वाइंट

विरासत गलियारा: मुआवजा वितरण और रजिस्ट्री शुरू, जल्द शुरू होगा काम

विरासत गलियारा योजना गोरखपुर सिटी

धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक बनेगा 12.5 मीटर चौड़ा गलियारा

Gorakhpur: गोरखपुर में धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक बनने वाले विरासत गलियारा के लिए मुआवजा वितरण और संपत्तियों की रजिस्ट्री शुरू होने वाली है. राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम ने रविवार को प्रभावित इलाके का सर्वे किया और लोगों से अपने दस्तावेज तैयार रखने को कहा, ताकि मुआवजा मिलते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

शासन से मुआवजे की मंजूरी मिल चुकी है. विरासत गलियारा 12.5 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें 7 मीटर चौड़ी सड़क और बाकी जगह में अंडरग्राउंड बिजली केबल और नाला बनाया जाएगा. सड़क के किनारे कोई पोल या तार नहीं होगा, जिससे पूरी सड़क लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी.

इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 600 मकान-दुकानें तोड़ी जाएंगी. तोड़फोड़ का काम एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा. विरासत गलियारा वाले इलाके में काफी घनी आबादी है. व्यापारियों का मानना है कि अच्छी सड़क बनने से कारोबार में बढ़ोतरी होगी.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…