हाथरस में 6 साल की बच्ची की हत्या ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। 33 साल की महिला और उसके नाबालिग प्रेमी ने अपने अवैध संबंधों का राज छिपाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। जानें इस दिल दहला देने वाली घटना का पूरा सच।
हाथरस: हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 33 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय प्रेमी ने मिलकर 6 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और यह बात अपने पिता को बताने की बात कही, जिसके बाद प्रेमी जोड़े ने अपने राज को छिपाने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, महिला को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
मासूम बच्ची का अचानक लापता होना
यह घटना हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव की है। 3 सितंबर को, गांव के निवासी श्री कृष्ण उर्फ स्वामी की 6 वर्षीय बेटी अनव्या उर्फ अरवी घर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अचानक गायब हो गई। परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में गांव के पास एक खाली कुएं में एक बंद बोरे में बच्ची का शव मिला, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस जांच और चौंकाने वाला खुलासा
बच्ची का शव मिलने के बाद, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया। जांच के दौरान, पुलिस को कुछ ऐसे चौंकाने वाले सबूत मिले जिससे घटना का पूरा सच सामने आ गया। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि गांव की ही 33 वर्षीय महिला पिंकी शर्मा और उसके 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी के बीच पिछले तीन महीने से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना वाले दिन, पिंकी का पति और सास मथुरा गए थे, जबकि ससुर बाहर थे, इसी का फायदा उठाकर पिंकी ने अपने नाबालिग प्रेमी को घर बुलाया था।
Read ……कानपुर की इस वारदात ने तो इंसानियत और रिश्तों को इतना तार-तार किया कि हैवान भी कांप जाए
राज छिपाने के लिए की मासूम की हत्या
जब पिंकी और उसका नाबालिग प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी खेलते हुए बच्ची अनव्या वहां पहुंच गई और दोनों को उस हालत में देख लिया। मासूमियत में बच्ची ने कहा कि वह यह बात अपने पापा को बताएगी। इस बात से पिंकी और उसका प्रेमी घबरा गए। अपने अवैध संबंध का राज खुलने के डर से दोनों ने मिलकर बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान बच्ची ने खुद को बचाने की कोशिश की और पिंकी के हाथ पर काट लिया। यह चोट का निशान ही पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हुआ।
शव को कुएं में फेंकना और आरोपियों की गिरफ्तारी
हत्या के बाद, दोनों ने मिलकर बच्ची के शव को एक सफेद अंगोछे में लपेटा, उसे धान के बोरे में भरकर रस्सी से बांधा और घर से कुछ दूरी पर स्थित एक खाली कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने जांच में मिले सबूतों और निशानदेही के आधार पर पिंकी शर्मा और उसके नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पिंकी को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।