Last Updated on August 2, 2025 6:27 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 तक बढ़ाई गई। पासपोर्ट वैधता, चयन प्रक्रिया और अग्रिम भुगतान की जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।
गोरखपुर: हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर अब 07 अगस्त, 2025 कर दिया गया है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गोरखपुर, कमलेश कुमार मौर्य द्वारा दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण निर्देश
हज कमेटी ने सभी इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे तत्काल आवेदन कर लें। वहीं, जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन तो कर लिया है, लेकिन किन्हीं कारणों से अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा नहीं कर पाए हैं, वे भी निर्धारित अवधि में इसे पूर्ण कर लें। ऐसा न करने पर वे हज 2026 में आवेदन से वंचित रह सकते हैं।
पासपोर्ट की वैधता और शीघ्र निर्गमन
हज यात्रा के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर, 2026 तक होनी अनिवार्य है। जिन इच्छुक हज आवेदकों का पासपोर्ट इस तिथि तक वैध नहीं है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने पासपोर्ट को शीघ्र निर्गत कराने हेतु क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। यह सुनिश्चित करेगा कि हज के लिए समय पर आवेदन किया जा सके।
Read ……गोरखपुर: जर्जर स्कूल में प्लास्टर गिरा, छात्र घायल, प्रधानाध्यापिका निलंबित, जानें पूरा मामला
चयन प्रक्रिया और अग्रिम भुगतान
हज कमेटी द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्रा (ऑनलाइन लॉटरी) आवेदन की अंतिम तिथि के तत्काल बाद किया जाएगा। लॉटरी में चयनित सभी हज यात्रियों को 20 अगस्त, 2025 तक ₹1,52,300.00 (एक लाख बावन हज़ार तीन सौ रुपये) की अग्रिम धनराशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करनी होगी।
आवेदन के लिए वेबसाइट और ऐप
जनपद के सभी इच्छुक हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि हज आवेदन 2026 हेतु वे वेबसाइट http://hajcommittee.up.gov.in और हज सुविधा ऐप का उपयोग करके उपरोक्तानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि हज यात्रा में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।