समाज

जंगल हरपुर में आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो पोस्ट करने पर तनाव, छह नामजद समेत 11 पर केस दर्ज

जंगल हरपुर में आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो पोस्ट करने पर तनाव, छह नामजद समेत 11 पर केस दर्ज

भटहट: गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर गांव में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और एडिटेड वीडियो पोस्ट करके गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। इस घटना में छह नामजद सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने न केवल एक प्रतिमा विसर्जन के वीडियो से छेड़छाड़ की, बल्कि उन्होंने सीएम योगी के संबोधन वीडियो को भी आपत्तिजनक तरीके से एडिट करके पोस्ट किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

विज्ञापन

छह नामजद सहित 11 पर दर्ज हुआ केस

यह कार्रवाई जंगल हरपुर गांव निवासी अनुज कुमार की तहरीर पर की गई है। पुलिस ने अपनी FIR में छह युवकों को नामजद किया है, जिनमें सरफराज, सदाम, शम्स आलम, शाह आलम, आफताब और अकरम शामिल हैं, जबकि पांच अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का गंभीर आरोप है। सूचना मिलते ही गुलरिहा थानेदार विजय प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एडिटेड वीडियो प्रसारित करने के मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि भागे हुए आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

दो वीडियो से की गई आपत्तिजनक छेड़छाड़

जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने दो अलग-अलग वीडियो से छेड़छाड़ की थी। पहला वीडियो दशहरे के दिन गांव से निकाली गई एक प्रतिमा विसर्जन यात्रा का था, जिसका वीडियो बनाकर उसे एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। दूसरा गंभीर मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक संबोधन वीडियो से जुड़ा है। आरोपियों ने सीएम के संबोधन के इस वीडियो को एडिट किया और उसमें धार्मिक नारे जोड़कर आपत्तिजनक तरीके से वायरल कर दिया। इन दोनों वीडियो के वायरल होने से गांव में तनाव पैदा हो गया।

वीडियो पर पूछताछ करने पर हुआ विवाद

वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर गांव के अनुज और प्रदीप आरोपियों के घर गए और उनसे इन आपत्तिजनक वीडियो के संबंध में पूछताछ करने लगे। इसी बात पर आरोपी पक्ष दोनों युवकों से भिड़ गया। देखते ही देखते उनकी तरफ से कुछ युवक धारदार हथियार लेकर आए और अनुज व प्रदीप को घेर लिया। जब यह सूचना गांव में अन्य लोगों तक पहुंची, तो अनुज और प्रदीप के पक्ष से बड़ी संख्या में लोग आरोपियों के घर के बाहर एकत्र हो गए, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया, हालांकि तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने गांव में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए तैनाती की है।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक