गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आधार जाति, मत, मजहब या क्षेत्र नहीं है बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान है. आज जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. सीएम रविवार को महानगर के राप्तीनगर और नंदानगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नए परिवेश में बदलते नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में बदलते गोरखपुर के भी दर्शन हो रहे हैं. यहां खाद कारखाना शुरू हो चुका है, एम्स खुल गया है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज चिकित्सा का उत्कृष्ट केंद्र बन चुका है. जो रामगढ़ताल अपराध का गढ़ हुआ करता था, वह आज पर्यटन के नक्शे पर चमक रहा है. जिस इंसेफेलाइटिस से हजारों बच्चों की मौत हो जाती थी उस पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि देश में चार करोड़ और उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को मुफ्त मकान की सुविधा मिली है. राज्य में 15 करोड़ लोगों को साढ़े तीन साल से मुफ्त राशन मिल रहा है और यह अगले पांच साल तक मिलता रहेगा. बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.
कार्यक्रम को सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.