आक्रोशित छात्रों से वीसी का बचाव करते पुलिसकर्मी (Viral Video Clip: Twitter) |
GO GORAKHPUR: दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और छात्रों के निलंबन के खिलाफ छात्रों का आक्रोश चौथे दिन शुक्रवार को फूट पड़ा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर बवाल काटा. कार्यालय में तोड़फोड़ की. कुलपति एवं कुलसचिव को खूब पीटा. इस पर पुलिस ने भी बल प्रयोग करना पड़ा.
कुलसचिव को जमीन पर गिराया (Viral Video Clip: Twitter) |
गोविवि में शुक्रवार की घटना ऐतिहासिक थी. विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को उस वक्त भड़क उठा जब सुबह से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं से वार्ता से इनकार करते हुए कुलपति बाहर नहीं निकले. पुलिस की सुरक्षा में जब वे कक्ष से बाहर निकले तो कार्यकर्ता उग्र हो गये और कुलपति की तरफ झपटे. कार्यकर्ताओं ने कुलपति व कुलसचिव पर गमले चलाकर हमला कर दिया. फिर उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान छात्रावासी छात्र भी उनके साथ आ मिले. विश्वविद्यालय के अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गये.
फीस वृद्धि और निलंबन वापसी की मांग
इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल अचानक आक्रामक हो गया. छात्र आक्रोशित थे, उसके पहले वे नारे लगा रहे थे. फीस वृद्धि तथा छात्रों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ भी की. दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया.
छात्रों ने दारोगा को भी पीटा
देर शाम वायरल हुई वीडियो में एक दरोगा को भी नीचे गिराकर छात्र पैरों से पीटते नजर आ रहे हैं. किसी तरह एक महिला सिपाही उस दरोगा को छुड़ाती नजर आ रही है. वही छात्र सिपाहियो को भी थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. किसी तरह पुलिस कुलपति को निकाल कर ले गई. इसके बाद उग्र छात्र कैन्ट थाने पहुंचकर घेराव कर दिया. साथ ही सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटवाया और नौ छात्रों को हिरासत में लिया.
घटना में शामिल विद्यार्थी विश्वविद्यालय से निष्कासित
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कुलपति कार्यालय में घुसपैठ कर मारपीट करने व अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने वाले उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें लिप्त विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है.
ब्लैकलिस्ट किए गए ठेकेदारों की भी संलिप्त
विश्वविद्यालय का कहना है कि घटना में कुछ ठेकेदार भी मिले हुए है. इन्होंने इस पूरी घटना को वित्तपोषित किया. इन ठेकेदारों को विश्वविद्यालय से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है एवं इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई
घटना में कुछ शिक्षकों को भी संलिप्त पाया गया है. इन शिक्षकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है. इस अप्रत्याशित घटना के बाद मुख्य नियंता ने प्रशासनिक भवन तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. नियंता मंडल सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अवांछनीय तत्व विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नही कर सके.
बिना आई-कार्ड के प्रशासनिक भवन तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित
इस अप्रत्याशित घटना के बाद मुख्य नियंता ने प्रशासनिक भवन तथा विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. नियंता मंडल सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अवांछनीय तत्व विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नही कर सके.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.