Gorakhpur: गोरखपुर में रेलकर्मियों के लिए नए और आधुनिक आवासों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बौलिया रेलवे कालोनी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर.एल.डी.ए.) द्वारा तीन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें दो टावर 8 मंजिला और एक टावर 9 मंजिला होगा. इन टावरों में टाइप-III के कुल 100 आवास बनाए जा रहे हैं.
प्रत्येक तल पर चार फ्लैट होंगे और पांचवें तल तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. छठवें तल का काम अभी जारी है. इन आवासों के साथ-साथ एक कम्यूनिटी सेंटर भी बनाया जा रहा है. इन अपार्टमेंट्स में रहने वाले रेलकर्मियों के लिए 125 यूनिट कार पार्किंग, ड्राइव-वे, लैंडस्केप गार्डन, लिफ्ट, एल.पी.जी. गैस पाइपलाइन और पावर बैकअप जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सभी आवासों में मॉडर्न फ्लोरिंग, सेनेट्री फिटिंग, किचन में काउंटर टॉप जैसी आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. सुरक्षा के लिए इन इमारतों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा.