सिटी सेंटर

बस थोड़ा और इंतज़ार, 13 जानवरों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही खुलेगा चिड़ियाघर

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान
गोरखपुर चिड़ियाघर जल्द ही दर्शकों के लिए खुलेगा! शेरनी, गैंडे सहित 13 वन्यजीवों की बर्ड फ्लू जांच रिपोर्ट का इंतजार। जानें पूरी जानकारी और वर्तमान स्थिति।

गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में घूमने के इच्छुक दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। चिड़ियाघर प्रशासन ने जन स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, शेरनी गौरी, गैंडे, हाथी गंगाप्रसाद और तेंदुए सहित 13 प्रमुख वन्यजीवों के स्वास्थ्य नमूने गहन जांच हेतु राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजे हैं। पशु स्वास्थ्य सुनिश्चित करने वाली इन महत्वपूर्ण जांचों की रिपोर्ट नकारात्मक प्राप्त होने के उपरांत ही प्राणि उद्यान को दर्शकों के लिए पुनः खोला जाएगा, ताकि सभी आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

चिड़ियाघर के उप निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बाघिन मैलानी, तेंदुए के शावकों और हिमालयन गिद्ध सहित 35 वन्यजीवों की नमूना रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। जो वन्यजीव संक्रमित हुए थे, वे अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।

दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को स्थिति से अवगत कराया था। वहां से मिले निर्देशों के बाद ही शेरनी गौरी, तेंदुए, गैंडे, गिद्ध और हाथी गंगाप्रसाद के नमूने रविवार को लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इन नमूनों की रिपोर्ट लगभग एक हफ्ते में आने की उम्मीद है।

चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से हुई थी, जिसकी पुष्टि 12 मई को भोपाल से आई रिपोर्ट में हुई थी। इसके बाद अन्य वन्यजीवों की जांच की गई तो बाघिन मैलानी, तेंदुए के दो शावक, हिमालयन गिद्ध और कॉकाटील में संक्रमण पाया गया था। इन्हें तुरंत आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा था। डॉ. सिंह ने आश्वस्त किया है कि वर्तमान में सभी वन्यजीव स्वस्थ हैं।

चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने पुनः दोहराया कि शेरनी गौरी, तेंदुए, गैंडे, गिद्ध और हाथी गंगाप्रसाद सहित 13 वन्यजीवों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं और वहां से रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही प्राणि उद्यान को दर्शकों के लिए खोला जाएगा।


Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…