We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

गोरखनाथ थाना

युवती ने पूर्व विधायक के नाती और उसके परिवार पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- ससुर करते थे छेड़खानी, जानें मामला

गोरखनाथ थाना
गोरखपुर की एक 25 वर्षीय युवती ने लखनऊ में रहने वाले अपने पति, पूर्व विधायक नाना, और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। जानें क्या है पूरा मामला।

गोरखपुर: गोरखनाथ क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती ने अपने पति, उसके पूर्व विधायक नाना, सास, ससुर और देवर समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर गोरखनाथ थाने में मंगलवार की शाम यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को पीड़िता का बयान भी दर्ज किया। इस मामले में लखनऊ निवासी पति राहुल राज गुप्ता, ससुर अजय गुप्ता, सास सीना गुप्ता, देवर रोहन गुप्ता, ममिया ससुर सचिन गुप्ता, पूर्व विधायक नाना विश्वनाथ गुप्ता और नानी मिथलेश गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एक करोड़ खर्च कर हुई थी शादी

गोरखनाथ क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 7 फरवरी 2025 को उसकी शादी शाहपुर के एक मैरिज हॉल में राहुल राज गुप्ता से हुई थी। शादी में उसके पार्षद पिता ने करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल लखनऊ पहुंची, तो कुछ ही दिनों बाद उसे दहेज के लिए ताने मारे जाने लगे। ससुराल वालों का कहना था कि पूर्व विधायक के नाती से शादी हुई है, तो कम से कम एक एक्सयूवी कार तो देनी चाहिए थी।

छेड़खानी और जान से मारने की धमकी

युवती ने बताया कि कुछ दिनों तक वह यह सब सहती रही, लेकिन बाद में पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ती चली गई। जब उसने अपने पिता को फोन पर सब कुछ बताया, तो वे लखनऊ आए और ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया। इसके बाद ससुराल में उत्पीड़न और बढ़ गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर अजय गुप्ता उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करते थे और उसके मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज भेजते थे। जब उसने इसकी शिकायत अपने पति से की, तो उसने यह कहकर टाल दिया कि ‘जो हो रहा है, उसे होने दो’। पति ने यह भी धमकी दी कि अगर किसी को यह बात बताई तो जान से मार देगा। विरोध करने पर पति ने धारदार हथियार से उस पर हमला भी किया, जिसमें उसे काफी चोटें आईं।

पुलिस की मदद से बची जान

पीड़िता ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पिता को गोरखपुर फोन करके सूचना दी। इसके बाद उसके पिता लखनऊ पहुंचे और वह उनके साथ वापस अपने गोरखपुर स्थित मायके आ गई। पीड़िता का कहना है कि उसका पति अपने पूर्व विधायक नाना विश्वनाथ गुप्ता के इशारे पर उसे प्रताड़ित करता है और घर के हर काम में उनकी दखल रहती है। विश्वनाथ गुप्ता बलरामपुर के उतरौला से पूर्व विधायक रह चुके हैं।

केस के मुख्य तथ्य

  • पीड़िता की उम्र: 25 वर्ष
  • शादी की तारीख: 7 फरवरी 2025
  • शादी में खर्च: ₹1 करोड़
  • आरोपी: पति, ससुर, सास, देवर, ममिया ससुर, पूर्व विधायक नाना, नानी (कुल 7 लोग)
  • दर्ज धाराएं: दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी
  • घटनास्थल: लखनऊ
  • केस दर्ज करने का स्थान: गोरखनाथ थाना, गोरखपुर

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Crime News
समाज गोरखनाथ थाना

पैतृक मकान बेच रहा था पति, महिला ने तार से गला कसकर मार डाला

Gorakhpur/Woman killed her husband by strangling him with wire: गोरखनाथ इलाके के तिलिया कुंआ विकासनगर में शुक्रवार की देर रात
Gorakhpur Crime News
समाज गोरखनाथ थाना शाहपुर थाना

गेमिंग पोर्टल पर सट्टेबाजी में रोजाना 10 से 12 लाख की ठगी करने वाले आठ युवक गिरफ्तार

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने ऑनलाईन गेमिंग पोर्टल रेड्डी अन्ना में सट्टा खेलाने के नाम पर अलग-अलग बैंकों के म्यूल
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…