वकील बताकर 50 हजार ले लिये, वापस मांगने पर दुर्व्यवहार
गोरखपुर: बेलीपार इलाके की रहने वाली महिला ने बांसगांव इलाके के एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने और पैसे वसूलने के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि कथित वकील और उसके सहयोगी ने नौसढ़ इलाके में उसके साथ अभद्रता की और पचास हजार रुपये हड़प लिए। गीडा पुलिस ने अरविंद निषाद उर्फ राजा भइया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
बेलीपार इलाके की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके बेटे की हत्या के मामले में गांव के कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन बाद में विवेचक ने चार आरोपियों के नाम केस से हटा दिए। इसके बाद महिला ने आरोपियों का नाम फिर से केस में शामिल कराने के लिए एक वकील की तलाश शुरू की। इसी दौरान उसकी मुलाकात अपने एक परिचित के माध्यम से बांसगांव के अरविंद निषाद से हुई, जिसने खुद को वकील बताया और काम करने का वादा किया।
महिला के अनुसार, जब कथित वकील ने काम नहीं कराया तो 13 फरवरी को जब वह दीवानी कचहरी में रुपये मांगने पहुंची। आरोपी ने उससे मिलने से इनकार कर दिया। बाद में आरोपी ने उसे पैसे लौटाने के लिए नौसड़ के पास बुलाया। आरोप है कि वहां उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महिला के साथ गाली-गलौज की और उसे अर्धनग्न कर मारपीट की। महिला ने विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने उसे घायल कर दिया।
इस घटना के बाद महिला ने गीडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच शुरू की गई और साक्ष्य मिलने पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।