गैंगस्टर शफीक शेख के पैर में लगी गोली, 24 मोबाइल और दो बाइक बरामद
गोरखपुर: कैंट पुलिस ने मंगलवार देर रात नौकायन रिंग रोड पर मुठभेड़ के दौरान कुख्यात तोता गिरोह के सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गैंग का संचालन कर रहे शफीक शेख उर्फ कोइल (22) के दाएं पैर में पुलिस की गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शफीक के खिलाफ गीडा, कैंट, कोतवाली और गुलरिहा थानों में लूट और डकैती सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की हैं।
गिरोह का सरगना तौफीक उर्फ तोता, जेल में रहते हुए भी जारी रखीं गतिविधियां
यह गिरोह गोरखपुर और आसपास के इलाकों में मोबाइल और बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह का सरगना तौफीक उर्फ तोता फिलहाल जेल में बंद है, लेकिन उसका भाई शफीक गिरोह को सक्रिय रूप से चला रहा था। पुलिस को लंबे समय से इस गैंग की तलाश थी।
पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी
मंगलवार रात कैंट पुलिस टीम नौकायन लिंक रोड पर गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को दो बाइक पर सवार सात संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शफीक के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी
पुलिस ने शफीक के अलावा उसके नाबालिग साथी और दो भाइयों अलीजान (19) व सहजनवा के गाहासांड़ निवासी जान मोहम्मद (20), विकास सिंह, पाली के नीतीश उर्फ शुभम वर्मा (24) और रामजीत पोखरा निवासी अरुण (20) को भी गिरफ्तार कर लिया।
कई दिनों से पुलिस को थी तलाश
एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मुताबिक, यह गिरोह गोरखपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय रूप से लूटपाट करता था। पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी। गिरोह के गिरफ्तार होने से मोबाइल और बाइक चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।